उदयपुर.झीलों की नगरी में पिछले कुछ दिनों से जारी गर्मी का दौर शनिवार को मानों थम गया. उदयपुर में शनिवार शाम इंद्रदेव जमकर मेहरबान हुए. बता दें कि उदयपुर में शनिवार सुबह से ही तेज धूप और गर्म हवाओं ने तापमान में बढ़ोतरी ला दी थी, लेकिन शाम होते-होते बादलों ने शहर के आसमान में डेरा डाल दिया और कुछ ही देर में तेज बारिश का दौर शुरू हो गया.
लेक सिटी में बदला मौसम का मिजाज, शनिवार को जमकर बरसे बदरा - उदयपुर में जमकर बरसे बदरा
लेक सिटी उदयपुर में शनिवार को एक बार फिर इंद्रदेव मेहरबान नजर आए. शहर में शनिवार दोपहर बाद आसमान में बादलों ने डेरा डाल दिया और कुछ ही देर में तेज बारिश का दौर शुरू हो गया. बता दें कि अचानक शुरू हुई बारिश के बाद उदयपुर का मौसम जहां खुशनुमा हो गया, तो वहीं तापमान में 7 डिग्री सेल्सियस की गिरावट भी दर्ज की गई.
![लेक सिटी में बदला मौसम का मिजाज, शनिवार को जमकर बरसे बदरा उदयपुर में जमकर बरसे बदरा, rained heavily in Udaipur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6940988-842-6940988-1587826207585.jpg)
बारिश के बाद जहां उदयपुर के तापमान में 7 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई तो वहीं उदयपुर के बाशिंदों को गर्मी से राहत भी मिली. बता दें पिछले कुछ दिनों से उदयपुर में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. ऐसे में अप्रैल में ही जून-जुलाई सी गर्मी उदयपुर के बाशिंदों को परेशान कर रही थी.
बता दें कि सिर्फ लेक सिटी उदयपुर ही नहीं बल्कि प्रदेश के कई जिलों में शनिवार को इंद्रदेव मेहरबान हुए. मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो अगले कुछ दिनों तक मौसम परिवर्तन का दौर इसी तरह जारी रहेगा और राजस्थान के कई जिलों में बारिश होने की संभावना बनी हुई हैं.