उदयपुर. राजस्थान में लगातार मौसम परिवर्तन का दौर जारी है. ऐसा ही परिवर्तन सोमवार को उदयपुर में देखने को मिला. यहां पिछले लंबे अरसे से गर्मी अपना असर दिखा रही थी. वहीं उदयपुर में सोमवार शाम आसमान में बादलों ने डेरा डाल दिया जो कुछ देर तो जमकर बरसे, लेकिन फिर ठहर गए. जिसके बाद रात होते-होते इंद्रदेव एक बार फिर उदयपुर पर मेहरबान हुए और जमकर उदयपुर में बारिश का दौर शुरू हो गया.
बता दें कि कुछ ही देर की बारिश ने जहां उदयपुर में मौसम को खुशनुमा कर दिया तो वहीं तापमान में भी गिरावट आई. बता दें कि उदयपुर में सोमवार को हुई बारिश के बाद 4 डिग्री तापमान में गिरावट दर्ज की गई और उदयपुर का तापमान लुढ़ककर 26 डिग्री सेल्सियस पर आ पहुंचा.