राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुर में बदला मौसम का मिजाज, सोमवार को जमकर बरसे इंद्रदेव - udaipur lake city

लेक सिटी उदयपुर में सोमवार को एक बार फिर इंद्रदेव मेहरबान नजर आएं. शहर में शाम होते-होते आसमान में बादलों ने डेरा डाल दिया जो देर रात जमकर बरसे. इस दौरान उदयपुर के तापमान में भी 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखने को मिली जिससे उदयपुर के बाशिंदों को गर्मी से राहत मिली.

उदयपुर की खबर, rajasthan news
सोमवार को उदयपुर में बदला मौसम का मिजाज

By

Published : May 4, 2020, 10:52 PM IST

उदयपुर. राजस्थान में लगातार मौसम परिवर्तन का दौर जारी है. ऐसा ही परिवर्तन सोमवार को उदयपुर में देखने को मिला. यहां पिछले लंबे अरसे से गर्मी अपना असर दिखा रही थी. वहीं उदयपुर में सोमवार शाम आसमान में बादलों ने डेरा डाल दिया जो कुछ देर तो जमकर बरसे, लेकिन फिर ठहर गए. जिसके बाद रात होते-होते इंद्रदेव एक बार फिर उदयपुर पर मेहरबान हुए और जमकर उदयपुर में बारिश का दौर शुरू हो गया.

बता दें कि कुछ ही देर की बारिश ने जहां उदयपुर में मौसम को खुशनुमा कर दिया तो वहीं तापमान में भी गिरावट आई. बता दें कि उदयपुर में सोमवार को हुई बारिश के बाद 4 डिग्री तापमान में गिरावट दर्ज की गई और उदयपुर का तापमान लुढ़ककर 26 डिग्री सेल्सियस पर आ पहुंचा.

सोमवार को उदयपुर में बदला मौसम का मिजाज

आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से आसपास के जिलों में गर्मी अपना असर दिखा रही थी, लेकिन सोमवार को उदयपुर के साथ ही आस-पास के इलाकों में भी इंद्रदेव जमकर मेहरबान नजर आए.

पढ़ें-उदयपुर में हुई लाठी भाटा जंग, जुआरियों का विरोध करना आम आदमी को पड़ा भारी

मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो अगले कुछ दिनों में उदयपुर समेत आस-पास के कई इलाकों में इंद्रदेव की मेहरबानी के आसार बने रहेंगे और उदयपुर समेत आस-पास के कई जिलों में झमाझम बारिश होने की संभावना बनी रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details