राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुर : पंजाब के इस 'कबाड़ी' ने सरकार को लगाया करीब 14.13 करोड़ का चूना, ऐसे आया चंगुल में - कबाड़ व्यापारी जीएसटी चोरी मामला

सीजीएसटी की उदयपुर यूनिट ने 14 करोड़ की जीएसटी चोरी करने वाले कबाड़ व्यापारी पवन शर्मा के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार किया है. पंजाब के गोविंदगढ़ के रहने वाले आरोपी पवन शर्मा पर फर्जी रजिस्ट्रेशन कर कई फर्जी कंपनियां बनाकर करोड़ों की जीएसटी चोरी करने का आरोप है.

GST theft case in Udaipur, junk merchant GST theft case
14 करोड़ की जीएसटी चोरी करने वाले कबाड़ व्यापारी पर सीजीएसटी की कार्रवाई

By

Published : Mar 4, 2021, 12:46 PM IST

उदयपुर. जिले में जीएसटी की टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए एक जीएसटी चोरी करने वाले आरोपी को दबिश देकर कर पकड़ा. जानकारी के अनुसार उदयपुर में सेंट्रल जीएसटी की उदयपुर यूनिट ने गुरुवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पवन शर्मा नाम के कबाड़ व्यापारी को फर्जी रजिस्ट्रेशन करने और जीएसटी में घपला करने के आरोप में पकड़ा है.

जानकारी के अनुसार जीएसटी की टीम को तीन महीने पहले पंजाब के गोविंदगढ़ के रहने वाले एक कबाड़ व्यापारी पवन शर्मा को फर्जी कंपनियों के रजिस्ट्रेशन के आधार पर करीब 14 करोड़ 13 लाख रुपए की जीएसटी चोरी की जानकारी मिली थी. सेंट्रल जीएसटी की उदयपुर टीम को तीन महीने पहले से ही आरोपी की तलाश थी.

ऐसे करता था जीएसटी चोरी

पवन कुमार सप्ताह में एक बार पंजाब से उदयपुर आता था और कबाड़ का सामान खरीद कर दूसरी फर्मों से बिल बनवाकर जीएसटी क्रेडिट में घपला करता था. उदयपुर सहित आसपास के जिलों से छोटे कबाड़ियों से कबाड़ खरीदता था और राजस्थान, गुजरात और दिल्ली से फर्जी बिल बनवाता था. इन बिलों में जीएसटी क्रेडिट फर्जी बताया जाता. इसी तरीके से पवन शर्मा जीएसटी चोरी कर रहा था.

पढ़ें-थानेटा गांव : जहां शराब ठेके के लिए दुकान किराए पर दी तो भुगतना होगा 3 लाख रुपये जुर्माना

पवन कुमार शर्मा ने कई नासमझ लोगों से उनकी आईडी लेकर फर्जी कम्पनियां भी बनाई, जिनमें एक-दो महीने तक करोड़ों के ट्रांजेक्शन करता था और फिर जीएसटी विभाग की नजर में आने के अंदेशे के चलते ऐसी कम्पनियों को फिर से बंद कर देता था. सीजीएसटी की टीम ने पवन को गिरफ्तार किया है और उसे आर्थिक न्यायालय में पेश करने के लिए जोधपुर ले जाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details