राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

G20 शिखर सम्मेलन को लेकर केंद्रीय दल के दौरे का तीसरा दिन, इन स्थानों का लिया जायजा - Central team in Udaipur for G20 Summit

राजस्थान के उदयपुर में आगामी जी-20 देशों के शिखर सम्मेलन के आयोजन की संभावना है. इसी के तहत केंद्र का एक दल​ पिछले तीन दिन से उदयपुर में (Central team in Udaipur for G20 Summit) है. दल के सदस्यों ने यहां की होटलों, पर्यटक स्थलों और एयरपोर्ट का जायजा लिया है.

Central team in Udaipur for G20 Summit, visited several places in the city
G20 शिखर सम्मेलन को लेकर केंद्रीय दल के दौरे का तीसरा दिन, इन स्थानों का लिया जायजा

By

Published : Jul 27, 2022, 4:20 PM IST

Updated : Jul 27, 2022, 8:06 PM IST

उदयपुर.भारत की अध्यक्षता में पहली बार होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन उदयपुर में हो सकता है. इसके लिए केंद्र सरकार के तीन संयुक्त सचिव, 5 सीनियर अधिकारी पिछले 3 दिनों से उदयपुर के दौरे पर (Central team in Udaipur for G20 Summit) हैं.

बुधवार को अधिकारियों का दल शहर की कई होटलों और अन्य स्थानों का भी जायजा लेने के लिए पहुंचा. इस दल के अधिकारी 25 जुलाई को उदयपुर पहुंचे थे. इस दौरान महाराणा प्रताप डबोक एयरपोर्ट पर प्रशासन के अधिकारियों ने उनका स्वागत किया. इस दौरान करीब 1 घंटे तक अधिकारियों के दल ने एयरपोर्ट का जायजा लिया. इसके बाद अधिकारियों का दल शहर की कई नामचीन होटलों का जायजा लेने के लिए पहुंचा. अधिकारियों ने जग मंदिर, फतेह प्रकाश पैलेस, लीला पैलेस को भी देखा. सम्मेलन में आने वाले डेलिकेट्स को घुमाने के लिए पर्यटन स्थलों का भी जाजया लिया गया.

पढ़ें:उदयपुर में हो सकता है जी-20 सम्मेलन...केंद्र सरकार के सीनियर अफसरों का दल पहुंचा झीलों की नगरी...व्यवस्थाओं का लेगा जायजा

मंगलवार को कुंभलगढ़ देखने पहुंचे थे अधिकारी: केंद्र का दल मंगलवार को कुंभलगढ़ और रणकपुर जैन मंदिर पहुंचा. इस दौरान अधिकारियों के दल ने इन दोनों ही पर्यटन स्थलों पर जाकर जानकारी ली. दल में संयुक्त सचिव चरणजीत सिंह, ईनम गंभीर, रमेश बाबू, ओएसडी प्रवीण जाखड़, अंडर सेक्रेटरी असीम अनवर, नोडल ऑफिसर व पर्यटन विभाग उपनिदेशक शिखा सक्सेना शामिल थीं.

Last Updated : Jul 27, 2022, 8:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details