उदयपुर.भारत की अध्यक्षता में पहली बार होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन उदयपुर में हो सकता है. इसके लिए केंद्र सरकार के तीन संयुक्त सचिव, 5 सीनियर अधिकारी पिछले 3 दिनों से उदयपुर के दौरे पर (Central team in Udaipur for G20 Summit) हैं.
बुधवार को अधिकारियों का दल शहर की कई होटलों और अन्य स्थानों का भी जायजा लेने के लिए पहुंचा. इस दल के अधिकारी 25 जुलाई को उदयपुर पहुंचे थे. इस दौरान महाराणा प्रताप डबोक एयरपोर्ट पर प्रशासन के अधिकारियों ने उनका स्वागत किया. इस दौरान करीब 1 घंटे तक अधिकारियों के दल ने एयरपोर्ट का जायजा लिया. इसके बाद अधिकारियों का दल शहर की कई नामचीन होटलों का जायजा लेने के लिए पहुंचा. अधिकारियों ने जग मंदिर, फतेह प्रकाश पैलेस, लीला पैलेस को भी देखा. सम्मेलन में आने वाले डेलिकेट्स को घुमाने के लिए पर्यटन स्थलों का भी जाजया लिया गया.