उदयपुर.केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने भी उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुई घटना को लेकर कड़ी निंदा जाहिर की है. वहीं, राजस्थान में बढ़ती महिला हिंसा और दुष्कर्म की घटनाओं को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर जुबानी हमला किया है.
उदयपुर में मीडिया से मुखातिब होते हुए केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी. साथ ही जो घटना उत्तर प्रदेश में हुई है, वह दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन राजस्थान के मुख्यमंत्री इसके उलट हैं. बारां में हुई घटना को लेकर मुख्यमंत्री महिलाओं और बालिकाओं को लेकर जो बयान दे रहे हैं, वह शर्मनाक है. मेघवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री कहते हैं कि बारां में बालिकाएं खुद की इच्छा से लड़कों के पास गई थी. इस तरह का बयान एक राज्य के मुख्यमंत्री को शोभा नहीं देता, यह निंदनीय है.