राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

केंद्रीय हज कमेटी का बड़ा फैसला, केंद्र सरकार हर हज यात्री की लोकेशन को करेगी ट्रैक - udaipur news

हज के मुकद्दस सफर को और भी सुखद बनाने के लिए केंद्रीय हज कमेटी द्वारा लगातार बदलाव किया जा रहा है और इसी बदलाव को देखते हुए इस बार क्या नया होने वाला है, इसकी जानकारी देने के लिए शनिवार को केंद्रीय हज कमेटी की सदस्य फिरोजा बानो उदयपुर पहुंची. इस दौरान बानो ने मुस्लिम संगठन के पदाधिकारियों से मुलाकात की और केंद्र सरकार द्वारा हज यात्रा में किए गए प्रावधानों की जानकारी भी दी.

उदयपुर न्यूज, udaipur news
केंद्रीय हज कमेटी की सदस्य फिरोजा बानो पहुंची उदयपुर

By

Published : Feb 22, 2020, 11:31 PM IST

उदयपुर. केंद्रीय हज कमेटी की सदस्य फिरोजा बानो शनिवार को अल्प प्रवास पर उदयपुर पहुंची. उदयपुर के सर्किट हाउस में फिरोजा बानो से मुस्लिम समुदाय के प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की.इस दौरान बानो ने केंद्र सरकार द्वारा हज सफर में किए गए बदलाव की जानकारी दी.

बानो ने केंद्र सरकार द्वारा हज यात्रा के दौरान आ रही समस्याओं के निराकरण के लिए उठाए जाने वाले कदम की भी जानकारी दी और कहा कि हज के मुकद्दस सफर में सबसे बड़ी समस्या भीड़ में खो जाने की होती है.

केंद्रीय हज कमेटी की सदस्य फिरोजा बानो पहुंची उदयपुर

इसी समस्या के समाधान के लिए इस बार हज कमेटी द्वारा हर हाजी को दो मोबाइल सिम उपलब्ध करवाई जाएगी, जिसमें एक सिम से वह बातचीत कर सकेगा. जबकि दूसरे से उसकी लोकेशन को ट्रेस करने के लिए होगी. ताकि किसी भी प्रकार की स्थिति में उसका पता लगाया जा सके.

पढ़ें:चित्तौड़गढ़: 31वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ

बता दें कि राजस्थान समेत भारत से हर साल लाखों हज यात्री हज के पवित्र सफर पर जाते हैं और इसी सफर को सुखद बनाने के लिए हज कमेटी द्वारा लगातार बदलाव किए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details