राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुर में शिक्षक दिवस पर सम्मान समारोह का आयोजन - शिक्षकों का सम्मान

शिक्षक दिवस के मौके पर उदयपुर के महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें अच्छा काम करने वाले जिले भर के शिक्षकों को सम्मानित किया गया.

Teacher's day news, उदयपुर न्यूज

By

Published : Sep 5, 2019, 11:15 PM IST

उदयपुर.जिले के महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्विद्यालय में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें अच्छा काम करने वाले जिले भर के शिक्षकों का सम्मान किया गया. सम्मान समारोह में शिक्षकों ने शिक्षा के बदलते स्वरूप पर विचार-विमर्श भी किया.

पढ़ें- भीलवाड़ा में अधेड़ की संदिग्ध हालत में मौत, बेटी ने लगाई पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार

सम्मान समारोह कार्यक्रम में राजस्थान जनार्दन राय नागर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एसएस सारंगदेवोत बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे. सम्मान समारोह में महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो नरेंद्र सिंह राठौड़ सहित कई शिक्षक मौजूद रहे. इस मौके पर विश्वविद्यालय के संगठक महाविद्यालयों में अच्छे शिक्षण कार्य को संपादित करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया.

उदयपुर में शिक्षक दिवस पर सम्मान समारोह का आयोजन

कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर नरेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि समय के साथ शिक्षक शिक्षा और विद्यार्थियों में भी कुछ बदलाव देखने को मिला है. लेकिन कहीं न कहीं आज भी टीचर्स डे का उतना ही महत्व है जितना पहले हुआ करता था. लेकिन आजकल ऑनलाइन शिक्षा होने के बाद कोई भी कहीं पर भी बैठ कर कुछ भी पढ़ा जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details