उदयपुर.एसीबी की टीम ने उदयपुर में एक कार्रवाई को अंजाम दिया है. एसीबी टीम ने कार्रवाई करते हुए 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए ग्राम पंचायत डाल के वार्ड पंच को गिरफ्तार किया है. वार्ड पंच 10 हजार रुपए की रिश्वतखोरी करते हुए ट्रैप हुआ है.
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को एसीबी टीम ने ग्राम पंचायत डाल के वार्ड पंच पुरुषोत्तम को 10 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए ट्रैप किया है. एसीबी अधिकारियों के मुताबिक, वार्ड पंच पुरुषोत्तम ने परिवादी से उसके पुत्र को चोरी के मामले से बचाने की एवज में रिश्वत की मांग की थी. एसीबी ने प्राथमिक सूचना के आधार पर जब पूरे मामले का सत्यापन करवाया तो सच सामने आया.
यह भी पढ़ें:20 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए जलदाय विभाग का अधिकारी और बाबू गिरफ्तार