राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुरः राष्ट्रीय पक्षी मोर के शिकार का मामला, 3 आरोपी गिरफ्तार - Udaipur Police News

उदयपुर में सोमवार को राष्ट्रीय पक्षी मोर के शिकार का मामला सामने आया. मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और राष्ट्रीय वन्यजीव अधिनियम के तहत आरोपियों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया है.

Case of peacock hunting in Udaipur
राष्ट्रीय पक्षी मोर के शिकार का मामला

By

Published : Jun 16, 2020, 4:58 AM IST

उदयपुर. प्रदेश में राष्ट्रीय पक्षी मोर के शिकार के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. झीलों के शहर उदयपुर में राष्ट्रीय पक्षी मोर के शिकार का मामला सामने आया है. सोमवार को उदयपुर के सवीना थाना इलाके के बिलिया गांव में एक एयर गन से राष्ट्रीय पक्षी मोर का शिकार कर दिया, जिसके बाद मोर की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, इस पूरे घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

राष्ट्रीय पक्षी मोर के शिकार का मामला

वहीं, इस घटनाक्रम के दौरान वहां मौजूद कुछ लोगों ने आरोपियों को धर दबोचा और उनकी धुनाई कर दी. उसके बाद पूरे मामले की शिकायत पुलिस को दी गई. घटना की सूचना मिलने के बाद उदयपुर की सवीना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

पढ़ें-जयपुरः राष्ट्रीय पक्षी मोर के शिकार करने के मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार

बता दें कि इस दौरान आरोपियों की प्रत्यक्षदर्शियों ने जमकर धुनाई कर दी और इस पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है. उदयपुर के सवीना थाना अधिकारी सुरेंद्र स्वामी ने बताया कि वन्यजीव अधिनियम के तहत राष्ट्रीय पक्षी मोर का शिकार करने पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि इस मामले में अफजल फिरोज और इमरान को गिरफ्तार किया गया है.

जयपुर में भी मोर के शिकार का मामला आया था सामने

बता दें कि कुछ दिनों पहले राजधानी जयपुर के आमेर में मोर के शिकार का मामला सामने आया था. वन विभाग की आमेर रेंज ने कार्रवाई करते हुए राष्ट्रीय पक्षी मोर को जहरीला दाना खिलाकर शिकार करने के मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. वहीं, आमेर रेंज के क्षेत्रीय वन अधिकारी रघुवीर सिंह मीणा के नेतृत्व में पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details