उदयपुर.लेक सिटी उदयपुर में शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा घटित हुआ. यहां गोगुंदा हाईवे पर ईसवाल गांव के समीप एक एक कर तीन वाहन भिड़ गए. हादसे में एक की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गए.
उदयपुर में भीषण सड़क हादसा, देखें VIDEO मिली जानकारी के अनुसार गोगुंदा हाईवे पर उदयपुर से गोगुन्दा की ओर जा रहा एक टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे उसके पीछे तेज गति से आ रहा पत्थरों से भरा ट्रेलर भी अनियंत्रित होकर पलट गया. इसी ट्रेलर के पीछे पर्यटकों से भरी एक कार भी चल रही थी जो उसके ट्रेलर से गिरे पत्थरों के नीचे दब गई. हादसे में एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों का एमबी अस्पताल में इलाज जारी है.
पढ़ें :जयपुर में बड़ा हादसा : NH-48 पर ट्रक और ट्रेलर में टक्कर के बाद लगी भीषण आग, चालक और खलासी जिंदा जले
इधर, हादसे की सूचना पर बड़ी तादाद में ग्रामीण व राहगीर मौके पर जमा हो गए और पत्थरों को हटाकर नीचे दबे लोगों को निकलने में मदद की. हादसे के बाद गोगुंदा उदयपुर हाईवे मार्ग भी बाधित हो गया, जिसके चलते पुलिस द्वारा यातायात को एकतरफा डायवर्ट किया गया. बताया जा रहा है पर्यटक गुजरात के राजकोट निवासी थे और अम्बाजी माता दर्शन के लिए जा रहे थे.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसा ऑटो के संतुलन खोने से हुआ. ऑटो पलटते ही उसके पीछे आ रहा ट्रेलर भी काबू नहीं कर पाया, तेज रफ्तार होने के कारण ट्रेलर हाईवे पर पलट गया जिसकी चपेट में आने से कार पत्थरों के नीचे दब गई. इस हादसे के बाद गोगुंदा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरु करवाया.