उदयपुर.नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देशभर में धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. साथ ही सीएए को लेकर चल रहे विवाद के बीच नेताओं के बीच जुबानी जंग जारी है. प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री बी.डी. कल्ला सोमवार को अल्प प्रवास पर उदयपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने नागरिकता संशोधन कानून को लेकर खुलकर अपनी बात रखी.
मंत्री बीडी कल्ला ने कहा कि यह कानून देश के लिए जरूरी नहीं था. उन्होंने कहा कि यह बांटने वाला कानून है और ऐसे में केंद्र सरकार को इस कानून को वापस लेना चाहिए. कल्ला ने कहा कि इस कानून को आम आदमी पर थोपा जा रहा है, जिसका कांग्रेस पार्टी देश भर में गांधीवादी तरीके से विरोध कर रही है. उन्होंने कहा कि यह कानून असंवैधानिक है.