राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

CAA देश के लिए जरूरी नहीं था, इसे मोदी सरकार की ओर से जनता पर थोपा जा रहा हैः बीडी कल्ला - Minister BD Kalla News

CAA को लेकर चल रहे विवाद के बीच नेताओं के बीच जुबानी जंग जारी है. इस दौरान ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला ने इस कानून को लेकर कहा कि यह असंवैधानिक है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की ओर से इस कानून को आम जनता पर थोपा जा रहा है.

मंत्री बीडी कल्ला न्यूज, Minister BD Kalla News
मंत्री बीडी कल्ला

By

Published : Dec 23, 2019, 7:36 PM IST

उदयपुर.नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देशभर में धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. साथ ही सीएए को लेकर चल रहे विवाद के बीच नेताओं के बीच जुबानी जंग जारी है. प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री बी.डी. कल्ला सोमवार को अल्प प्रवास पर उदयपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने नागरिकता संशोधन कानून को लेकर खुलकर अपनी बात रखी.

CAA को लेकर बोले मंत्री बीडी कल्ला

मंत्री बीडी कल्ला ने कहा कि यह कानून देश के लिए जरूरी नहीं था. उन्होंने कहा कि यह बांटने वाला कानून है और ऐसे में केंद्र सरकार को इस कानून को वापस लेना चाहिए. कल्ला ने कहा कि इस कानून को आम आदमी पर थोपा जा रहा है, जिसका कांग्रेस पार्टी देश भर में गांधीवादी तरीके से विरोध कर रही है. उन्होंने कहा कि यह कानून असंवैधानिक है.

पढ़ें- NRC पर पीएम मोदी के बयान पर बोले पूर्व राज्यसभा सांसद, कहा-जनसभा में बोलने वाले PM सही या फिर संसद के फ्लोर पर बोलने वाले गृहमंत्री

बता दें कि राजस्थान के कैबिनेट मंत्री बीडी कल्ला इससे पहले राजसमंद के नाथद्वारा गए. वहां पर कल्ला ने सपरिवार श्रीनाथजी के दर्शन किए और फिर उदयपुर पहुंचे. वहीं, कैबिनेट मंत्री कल्ला ने उदयपुर में बिजली और पानी महकमे के अधिकारियों की बैठक ली. जिसमें उन्होंने अधिकारियों का दिशा निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details