राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पेट्रोल-डीजल को लेकर बोले गहलोत, राहत देने को लेकर राज्यों में हो रही प्रतिस्पर्धा...हमने भी कल बुलाई है कैबिनेट बैठक - श्रीनाथजी के दर्शन

सीएम अशोक गहलोत सोमवार को मेवाड़ के दौरे पर रहे. उपचुनाव में मिली जीत के बाद यह उनका पहला दौरा था. सीएम पहले राजसमंद पहुंचे और फिर यहां से भीलवाड़ा गए. भीलवाड़ा में आमजन को संबोधित करते हुए गहलोत ने पेट्रोल-डीजल को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला.

CM Ashok Gehlot Rajsamand visit
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

By

Published : Nov 15, 2021, 9:55 AM IST

Updated : Nov 15, 2021, 7:32 PM IST

राजसमंद/भीलवाड़ा.प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सोमवार को मेवाड़ के दौरे पर रहे. सीएम गहलोत सबसे पहले राजसमंद के नाथद्वारा पहुंचे. यहां भगवान श्रीनाथ जी के दर्शन किए. इसके बाद वे भीलवाड़ा पहुंचे. भीलवाड़ा के मांडल पंचायत समिति के चाखेड़ में प्रशासन गांवों के संग अभियान का निरीक्षण करने के बाद सभा को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने पेट्रोल-डीजल को लेकर कहा कि हमने भी कैबिनेट की बैठक बुलाई है. हम भी चाहते हैं कि जनता को राहत मिले.

गहलोत ने कहा कि देश में लगातार महंगाई बढ़ती जा रही है. पेट्रोल डीजल कीमतें बढ़ना केंद्र सरकार की गलत नीतियों का परिणाम है. पेट्रोल-डीजल पर 5 से 10 रूपये कम करने पर मुझे हंसी आती है. केंद्र सरकार 5-10 कम करके जनता को खुश करना चाहती है. जबकि देश में लूट मचा रखी है. 2020 में भारत सरकार ने 15 से 20 रूपये प्रति लीटर पेट्रोल व डीजल पर बढ़ाए. केंद्र सरकार जितना पेट्रोल डीजल पर रेट कम करती है उसी अनुपात मे राज्य का वैट अपने आप कम हो जाता है. अभी केंद्र सरकार ने टैक्स में जो कटौती की है उससे राजस्थान में 1800 करोड़ रुपए के राजस्व का नुकसान हुआ है.

भीलवाड़ा में सीएम ने केंद्र पर जुबानी हमला बोला

वर्तमान में देश के कई राज्यों में पेट्रोल डीजल के भाव को कम करने के लिए प्रतिस्पर्धा चल रही है. गहलोत ने कहा कि हमने भी कल कैबिनेट की बैठक बुलाई है. हम भी चाहते हैं कि की प्रदेशवासियों को पेट्रोल डीजल के भाव में कमी करके राहत दें. पेट्रोल डीजल के लिए देश में एक समान नीति होनी चाहिए. केंद्र सरकार को तमाम पेट्रो उत्पाद कंपनियों को पाबंद करना चाहिए कि अब हम रेट नहीं बढ़ाएंगे.

यह भी पढ़ें.Exclusive : राजेंद्र राठौड़ का ऊर्जा मंत्री पर जुबानी हमला, कहा- 'कल्ला ठंडे बस्ते की मशीन'

इस दौरान क्षेत्र से विधायक रामलाल जाट ने दो स्कूलों के क्रमोन्नत की मांग रखी. जिसे गहलोत ने मंजूरी देते हुए घोषणा कर दी. सीएम गहलोत ने शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा की तरफ इशारा करते हुए कहा कि आज ही उनके आदेश निकाले जाएं. जिससे क्षेत्र में आज का दिन इतिहास में याद रह सके. क्षेत्र की जनता को पता रहे की जिस दिन प्रशासन गांवों के संग शिविर का आयोजन हुआ उस दिन हमारे क्षेत्र में दो स्कूल क्रमोन्नत हुए.

मेवाड़ दौरे पर CM गहलोत

शिविर का किया अवलोकन

राजसमंद से हेलीकॉप्टर से मुख्यमंत्री भीलवाड़ा जिले के मांडल पंचायत समिति के चाखेड ग्राम पंचायत मुख्यालय पहुंचे. सीएम के साथ विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी मौजूद रहे. भीलवाड़ा पहुंचने पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष रामपाल शर्मा, पूर्व मंत्री व माडल विधायक रामलाल जाट , सहाडा विधायक गायत्री त्रिवेदी समेत पार्टी के कई पदाधिकारियों ने स्वागत किया. इसके बाद गहलोत ने ग्राम पंचायत चाखेड में लगे प्रशासन गांवों के संग शिविर का अवलोकन किया. शिविर स्थल पर प्रत्येक टेबल पर मुख्यमंत्री ने तमाम जिला स्तरीय अधिकारियों से वन टु वन बात कर शिविर की प्रगति रिपोर्ट के बारे में जानकारी ली.

यह भी पढ़ें.अगर सरकारी कर्मचारी समय पर काम करते तो प्रशासन गांवों के संग अभियान की जरुरत नहीं पड़ती : सीपी जोशी

आचार्य महाश्रमण के किए दर्शन

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शिविर का अवलोकन करने के बाद तेरा पंथनगर पहुंचे. जहां उन्होंने आचार्य महाश्रमण का दर्शन करके आशीर्वाद लिया. इस दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी साथ थे.

सीएम गहलोत ने उदयपुर वासियों को दिया धन्यवाद

नाथद्वारा में किए राजभोग झांकी के दर्शन

सुबह मुख्यमंत्री ने सबसे पहले राजसमंद पहुंचकर श्रीनाथजी की राजभोग झांकी के दर्शन किए. जिसके बाद मंदिर परंपरानुसार महाप्रभुजी की बैठक में मंदिर मंडल के अधिकारी सुधाकर शास्त्री ने उपरणा ओढ़ाकर व श्रीनाथजी का प्रसाद भेंट कर उनका स्वागत किया. इससे पहले पूरे मार्ग में जगह-जगह काफिले पर पुष्प वर्षा से कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने सीएम का स्वागत किया. मुख्यमंत्री गहलोत मेवाड़ का दो विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के बाद यह पहला दौरा है. वल्लभनगर और धरियावद विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने बेहतरीन जीत दर्ज की है.

Last Updated : Nov 15, 2021, 7:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details