उदयपुर. उदयपुर के अहमदाबाद एनएच 48 पर एक सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई. जानकारी के (Udaipur Road Accident) अनुसार ऋषभदेव थाना क्षेत्र में ट्रक ने बाइक सवार दो लोगों को अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में जीजा और साली ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में कर लिया. शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.
Udaipur Road Accident: अहमदाबाद एनएच पर ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर, जीजा और साली की मौत - Rajasthan Hindi News
उदयपुर के अहमदाबाद एनएच 48 पर ट्रक की चपेट में आने से जीजा साली की (Udaipur Road Accident) मौत हो गई. हादसे के बाद बाइक में भी आग लग गई.
अहमदाबाद एनएच पर ट्रक ने बाइक को कुचला
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उदयपुर के अहमदाबाद एनएच 48 पर बाइक सवार दो लोगों को एक ट्रक ने कुचल दिया. हादसे में कागदर निवासी पुष्कर और उसके जीजा अजय की इस सड़क हादसे में मौत हो गई. हादसे के बाद बाइक में भी आग लग गई. फिलहाल पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. इसके अलावा गुरुवार के दिन ही टीटी थाना क्षेत्र में भी सड़क हादसे घटित हुए, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई थी.
पढे़ं. accident in Udaipur: उदयपुर में सड़क हादसे में 30 बकरों की मौत