राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुर पहुंचे बॉलीवुड सिंगर 'ऐश किंग', बोले- निराश नहीं होकर दिल से अपने प्रयासों को लगातार करते रहना चाहिए - उदयपुर की ताजा खबर

उदयपुर में गुरुवार को बॉलीवुड के मशहूर सिंगर ऐश किंग पहुंचे. यहां उन्होंने मीडिया से रूबरू होते हुए कई बातें साझा की.

Ash King reached Udaipur, उदयपुर की ताजा खबर

By

Published : Oct 24, 2019, 7:50 PM IST

उदयपुर.शहर में गुरुवार को बॉलीवुड के मशहूर सिंगर ऐश किंग पहुंचे. किंग यहां एक निजी समारोह में हिस्सा लेने के लिए आए थे. इस दौरान मीडिया से मुखातिब होते हुए ऐश किंग ने अपने जीवन से जुड़े कई पहलुओं पर खुलकर चर्चा की.

उदयपुर पहुंचे बॉलीवुड सिंगर ऐश किंग

वहीं अपनी पूरी बातचीत के दौरान उन्होंने सुरीली आवाज में गाने भी गुनगुनाए. बॉलीवुड सिंगर ऐश किंग यानि आशुतोष गांगुली गुरुवार शाम उदयपुर में आयोजित हो रहे एक फेस्टिवल में अपनी लाइव परफॉर्मेंस देंगे. पहली बार राजस्थान और झीलों के शहर उदयपुर आए ऐश किंग प्राकृतिक खूबसूरती और मेहमान नवाजी से खासे अभिभूत नजर आए.

पढ़ें: कांग्रेस द्वारा निकाय चुनावों में हाइब्रिड फॉर्मूला अपनाने का कदम राजीव गांधी के सिद्धांतों का अपमान : सचिन पायलट

मीडिया से बात करते हुए ऐश किंग ने कई मुद्दों पर खुलकर चर्चा की. उन्होंने कहा कि आज के मौजूदा दौर में एक कलाकार में कला के साथ अच्छे संपर्क का होना भी आवश्यक है, क्योंकि अपने संपर्क से ही एक बड़े मंच पर आप अपनी कला को पेश कर पाते है. पिछले करीब 10 सालों से बॉलीवुड में कई गाने गा चुके ऐश किंग ने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि जीवन में उतार-चढाव आते हैं. ऐसे में निराश नहीं होकर दिल से अपने प्रयासों को लगातार करते रहना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details