उदयपुर. जिले के वल्लभनगर थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसा घटित हुआ. जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार वल्लभ नगर थाना क्षेत्र के ढूंढिया गांव के समीप बोलेरो ने बाइक को टक्कर मार दी. जिसमें बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई. इसी दौरान बोलेरो रोड की एक तरफ पलटी खा गई.
बोलेरो ने बाइक को मारी टक्कर, 2 की मौत - राजस्थान की ताजा हिंदी खबरें
उदयपुर में एक सड़क हादसा हुआ. जहां के ढूंढिया गांव के समीप बोलेरो ने बाइक को टक्कर मार दी. जिसमें बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई. इसी दौरान बोलेरो रोड की एक तरफ पलटी खा गई.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दोनों मृतक आपस में रिश्तेदार थे. किसी काम के लिए जा रहे थे. इसी दौरान बोलेरो ने बाइक सवार दोनों युवकों को अपनी चपेट में ले लिया. जिसमें दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. टक्कर लगने के बाद बोलेरो भी सड़क के नीचे उतर गई और पलटी खा गई.
पुलिस ने दोनों के शवों को वल्लभनगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया हैं. पुलिस बोलेरो चालक के विरूद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं प्राप्त जानकारी के अनुसार बोलेरो में शराब की बोतल भी पड़ी हुई थी. वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद परिवार जनों का रो रोकर बुरा हाल है.फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. बोलेरो चालकों की धरपकड़ को लेकर टीम गठित की गई है.