राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

स्पेशल रिपोर्ट: उदयपुर में हो रहा अनोखा क्रिकेट टूर्नामेंट, जो दुनिया नहीं देख सकते वह भी खेल रहे हैं क्रिकेट - Blind cricket tournament begins

उदयपुर में शनिवार से एक अनोखी क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज हो गया है. इस क्रिकेट प्रतियोगिता में ऐसे खिलाड़ी क्रिकेट खेल रहे हैं जो ना बैट देख सकते हैं, ना बॉल और ना ही दुनिया को. लेकिन, अपने हौसले से वह इस अनोखे खेल को खेल रहे हैं. पढिए पूरी खबर....

udaipur latest news, ब्लाइंड क्रिकेट टूर्नामेंट
जो दुनिया नहीं देख सकते वह भी खेल रहे हैं क्रिकेट

By

Published : Nov 30, 2019, 8:41 PM IST

उदयपुर. इन दिनों क्रिकेट देश दुनिया में सबसे लोकप्रिय खेलों में से एक है. युवा से लेकर वृद्ध तक हर कोई क्रिकेट खेल का दीवाना हैं. लेकिन, लेक सिटी उदयपुर में इन दिनों एक ऐसा क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित किया जा रहा है जिसे खेलने वाले खिलाड़ी ना तो इस दुनिया को देख सकते हैं और ना ही क्रिकेट के बैट और बॉल को. लेकिन, इन खिलाड़ियों का हौसला इस खेल में एक नया जुनून पैदा कर रहा है.

जी हां हम बात कर रहे हैं उदयपुर में हो रहे ब्लाइंड क्रिकेट टूर्नामेंट की जिसमें देश की 6 राज्यों की टीमें हिस्सा ले रही है. इस टूर्नामेंट में तीन श्रेणी के खिलाड़ी क्रिकेट खेल रहे हैं. जिन्हें b1, B2 और B3 श्रेणी में बांटा गया है.

जो दुनिया नहीं देख सकते वह भी खेल रहे हैं क्रिकेट

बता दें कि b1 श्रेणी वाले खिलाड़ियों को कुछ भी दिखाई नहीं देता. यह सभी खिलाड़ी 100% ब्लाइंड है. जबकि B2 श्रेणी वाले खिलाड़ियों को 25 से 30% ही दिखाई देता है. इसके बाद में भी तीन श्रेणी वाले खिलाड़ियों को 35 से 40% ही दिखाई देता है. ऐसे में जो खिलाड़ी यह टूर्नामेंट खेल रहे हैं इनमें से कोई भी खिलाड़ी ऐसा नहीं जो अपनी आंखों से इस दुनिया को आसानी से देख सकें. लेकिन, क्रिकेट खेलने का जुनून इन्हें आम लोगों से अलग करता है.

बता दें की है खिलाड़ी बॉल और बैट की आवाज से इस अनोखे खेल को खेल रहे हैं. उदयपुर में भी इन खिलाड़ियों को देखने के लिए बड़ी संख्या में शहरवासी अब शहर के महाराणा भोपाल क्रिकेट ग्राउंड पहुंच रहे हैं.

इस खेल को खेलने वाले दिव्यांग खिलाड़ियों का कहना है कि इस दुनिया में कुछ भी काम मुश्किल नहीं. जब हम पढ़ाई कर सकते हैं, खाना खा सकते हैं, तो हम हमारे मनोरंजन के लिए क्रिकेट भी खेल सकते हैं. क्योंकि क्रिकेट हमें स्वस्थ और तंदुरुस्त रखता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details