राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कांग्रेस सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरे भाजपा कार्यकर्ता, टोल टैक्स फ्री करने की बात कहीं...

उदयपुर जिले में शुक्रवार को भाजपा की ओर से प्रदेश में फिर से स्टेट हाईवे पर लागू किए गए टोल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया. साथ ही जिला कलेक्ट्रेट पर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन भी किया.

Udaipur news, उदयपुर की खबर

By

Published : Nov 2, 2019, 4:19 AM IST

उदयपुर. जिले में शुक्रवार को भाजपा की ओर से प्रदेश में फिर से स्टेट हाईवे पर लागू किए गए टोल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया. साथ ही जिला कलेक्ट्रेट पर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन भी किया. वहीं, कार्यकर्ताओं ने स्टेट हाईवे से टोल हटाने की बात कहीं. साथ ही ऐसा नहीं होने पर प्रदेश भर में उग्र आंदोलन करने की चेतावनी भी दी.

भाजपा ने किया विरोध प्रदर्शन

भारतीय जनता पार्टी का कहना है कि वसुंधरा सरकार ने जनहित को ध्यान में रखते हुए स्टेट हाईवे पर टोल फ्री किया हुआ था और अब राज्य सरकार ने इस फैसले को बदल कर फिर से टोल वसूली करना शुरू कर दिया है. राज्य सरकार की इस तरह की जनहित विरोधी नीतियां, भाजपा सहन नहीं करेगी और जब तक सरकार अपने फैसले को खत्म ना कर दें, तब तक इसी तरह सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन करती रहेंगी.

पढ़ें- उदयपुरः सांसद ने जाना भामाशाह योजना के तहत उपचार करा रहे मरीजों का हाल, आयुष्मान भारत योजना के बारे में दी जानकारी

महापौर चंद्रसिंह कोठारी ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि राज्य में पुलिस व्यवस्था भी वर्तमान सरकार से नहीं संभल पा रही है. ऐसे में टोल फिर से वसूली शुरू करके आने वाले निकाय चुनाव में राज्य सरकार ने खुद के पैर पर कुल्हाड़ी मारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details