राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुर: CAA के समर्थन में भाजपा कार्यकर्ताओं ने निकाली रैली - उदयपुर न्यूज

लेक सिटी उदयपुर में केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में सोमवार को बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने समर्थन रैली का आयोजन किया. इस रैली के माध्यम से भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस कानून को राजस्थान में भी लागू करने की मांग की है और इसका समर्थन किया है.

उदयपुर न्यूज, udaipur news
नागरिक संशोधन कानून के समर्थन में सड़कों पर उतरे बीजेपी कार्यकर्ता

By

Published : Dec 23, 2019, 11:07 PM IST

उदयपुर.जिले में सोमवार को नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता सड़कों पर नजर आए. बता दें कि बीजेपी की ओर से नागरिक संशोधन कानून के समर्थन में रैली का आयोजन किया गया था.

नागरिक संशोधन कानून के समर्थन में सड़कों पर उतरे बीजेपी कार्यकर्ता

यह रैली उदयपुर के नगर निगम से शुरू होकर कलेक्ट्रेट तक पहुंची, जिसके बाद में राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर आनंदी को ज्ञापन भी सौंपा गया. साथ ही नागरिक संशोधन कानून को राजस्थान में लागू करने की मांग की गई.

पढ़ेंः नागौर : 'राष्ट्रीय वाल्मीकि महोत्सव 2019' का आयोजन, समाज की राजनीति में भागीदारी पर चर्चा

बता दें कि बीजेपी युवा मोर्चा की ओर से आयोजित इस समर्थन रैली में बड़ी संख्या में युवाओं के साथ हर आयु वर्ग के लोग शामिल हुए और नागरिक संशोधन कानून के समर्थन में नारेबाजी करते नजर आए. इस दौरान शहर में एक बार जाम की स्थिति भी पैदा हो गई, जिसके बाद पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया.

बता दें कि इससे पहले राजधानी जयपुर में कांग्रेस पार्टी की ओर से नागरिक संशोधन कानून को वापस लेने के लिए रैली का आयोजन किया गया था. ऐसे में कांग्रेस पार्टी को जवाब देने के लिए उदयपुर में नागरिक संशोधन कानून के समर्थन में रैली का आयोजन किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details