राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुर में कटारिया ने उड़ाई अचार संहिता की धज्जियां, मतदान से कुछ घंटे पहले ही किया चुनावी सभा को संबोधित - Udaipur Municipal Corporation Election News

उदयपुर नगर निगम चुनाव के मतदान में अब कुछ ही घंटे का वक्त शेष रहा है, ऐसे में मतदान से पहले नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने शहर में आचार संहिता लगने के बावजूद एक सभा को संबोधित किया, जिसमें लगभग 100 व्यक्ति शामिल थे. जबकि चुनाव से 48 घंटे पहले तक किसी भी प्रकार की चुनावी सभा को संबोधित करना आचार संहिता का उल्लंघन माना जाता है.

गुलाबचंद कटारिया ने किया आचार संहिता का उल्लंघन, Gulabchand Kataria violated the code of conduct

By

Published : Nov 15, 2019, 9:44 PM IST

Updated : Nov 15, 2019, 9:49 PM IST

उदयपुर. जिले के नगर निगम चुनाव में मतदान में अब कुछ ही घंटों का वक्त शेष बचा है, लेकिन मतदान से कुछ घंटे पहले तक भी बीजेपी के नेता चुनावी सभा को संबोधित कर रहे हैं. बता दें कि इस सभा में राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे. यह सभा भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में उदयपुर के कुम्हारों का भट्टा क्षेत्र में आयोजित की गई थी, जिसमें 100 से अधिक व्यक्ति शामिल थे.

गुलाबचंद कटारिया ने किया आचार संहिता का उल्लंघन

उदयपुर में 16 नवंबर को नगर निगम का चुनाव होना है, जिसको लेकर जिले में आचार संहिता भी लग चुकी है और नेताओं की ओर से की जाने वाली सभाएं भी प्रतिबंधित हैं. उदयपुर नगर निगम चुनाव के मतदान में अब कुछ ही घंटे का वक्त शेष रहा है, ऐसे में मतदान से पहले भारतीय जनता पार्टी के उदयपुर से विधायक और राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने शुक्रवार को एक बार फिर आचार संहिता का उल्लंघन किया.

पढ़ें- राज्य में 49 नगरीय निकाय चुनाव की तैयारी पूरी, मतदान कल

बता दें कि कटारिया ने शहर में आचार संहिता लगने के बावजूद एक सभा को संबोधित किया, जिसमें लगभग 100 व्यक्ति शामिल थे. जबकि चुनाव से 48 घंटे पहले तक किसी भी प्रकार की चुनावी सभा को संबोधित करना आचार संहिता का उल्लंघन माना जाता है. ऐसे में अब देखना होगा निर्वाचन विभाग राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और भारतीय जनता पार्टी के राजनेताओं पर क्या कार्रवाई करती है.

वहीं, गुलाबचंद कटारिया के साथ इस चुनावी सभा में भारतीय जनता पार्टी के कई अन्य नेता भी शामिल थे जिनमें पूर्व प्रदेश मंत्री प्रमोद सामर, महिला मोर्चा की प्रदेश मंत्री अलका मूंदड़ा, क्षेत्रीय भाजपा प्रत्याशी समेत बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता भी मौजूद थे. बावजूद इसके निर्वाचन विभाग की ओर से इस चुनावी सभा को नहीं रोका गया. बता दें कि गुलाबचंद कटारिया की यह सभा एक मंदिर में आयोजित हुई, जहां लगभग 100 से अधिक व्यक्ति मौजूद थे.

Last Updated : Nov 15, 2019, 9:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details