उदयपुर.भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया शुक्रवार को उदयपुर प्रवास पर रहे. इस दौरान उन्होंने कई कार्यक्रमों में शिरकत की. सतीश पूनिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए प्रदेश की गहलोत सरकार के ऊपर ताबड़तोड़ हमले करते हुए कहा कि राजस्थान में जिस तरह से सरकार चल रही है, किसी भी समय मध्यावधि चुनाव हो सकते हैं, क्योंकि सरकार में अभी विग्रह है. मंत्रिमंडल के पुनर्गठन और राजनीतिक नियुक्तियों से डर रहे हैं. उन्होंने कहा कि उप चुनाव में अगर परिणाम सरकार के विपरीत आते हैं तो मध्यावधि चुनाव की 100 प्रतिशत संभावना दिखती है.
वहीं नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया द्वारा पिछले दिनों दिए गए बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए पूनिया ने कहा कि उन्होंने ठीक कहा है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार है. कमल का चुनाव चिन्ह है. वह मोदी जैसे बड़े चेहरे का व्यक्तित्व है. इसलिए जो इस तरह की चीजें होती हैं. यह सब चीजें सोशल मीडिया के प्लेटफार्म तक तो होती हैं, लेकिन उसके जमीनी हकीकत और होती है.
उन्होंने कहा कि हमारे यहां नेता भी होते हैं और उनके समर्थक भी होते हैं, लेकिन अंत में फैसला आलाकमान करता है. हमारा पार्लियामेंट्री बोर्ड है, जो तय करेगा कि भविष्य का नेता कौन होगा. यह सब काल्पनिक भविष्य के प्रश्न हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार जुगाड़ की सरकार है.