राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उपचुनाव के परिणाम विपरीत आए तो मध्यावधि चुनाव की 100 प्रतिशत संभावना: सतीश पूनिया - सतीश पूनिया

उदयपुर पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा. पूनिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि राजस्थान में जिस तरह से सरकार चल रही है, किसी भी समय मध्यावधि चुनाव हो सकते हैं, क्योंकि सरकार में अभी विग्रह है. उन्होंने कहा कि उपचुनाव में अगर परिणाम विपरीत आते हैं तो मध्यावधि चुनाव की 100 फीसदी संभावना है.

statement of Satish Poonia, Satish Poonia visit to Udaipur
सतीश पूनिया ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा

By

Published : Jan 22, 2021, 10:06 PM IST

उदयपुर.भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया शुक्रवार को उदयपुर प्रवास पर रहे. इस दौरान उन्होंने कई कार्यक्रमों में शिरकत की. सतीश पूनिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए प्रदेश की गहलोत सरकार के ऊपर ताबड़तोड़ हमले करते हुए कहा कि राजस्थान में जिस तरह से सरकार चल रही है, किसी भी समय मध्यावधि चुनाव हो सकते हैं, क्योंकि सरकार में अभी विग्रह है. मंत्रिमंडल के पुनर्गठन और राजनीतिक नियुक्तियों से डर रहे हैं. उन्होंने कहा कि उप चुनाव में अगर परिणाम सरकार के विपरीत आते हैं तो मध्यावधि चुनाव की 100 प्रतिशत संभावना दिखती है.

सतीश पूनिया ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा

वहीं नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया द्वारा पिछले दिनों दिए गए बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए पूनिया ने कहा कि उन्होंने ठीक कहा है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार है. कमल का चुनाव चिन्ह है. वह मोदी जैसे बड़े चेहरे का व्यक्तित्व है. इसलिए जो इस तरह की चीजें होती हैं. यह सब चीजें सोशल मीडिया के प्लेटफार्म तक तो होती हैं, लेकिन उसके जमीनी हकीकत और होती है.

उन्होंने कहा कि हमारे यहां नेता भी होते हैं और उनके समर्थक भी होते हैं, लेकिन अंत में फैसला आलाकमान करता है. हमारा पार्लियामेंट्री बोर्ड है, जो तय करेगा कि भविष्य का नेता कौन होगा. यह सब काल्पनिक भविष्य के प्रश्न हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार जुगाड़ की सरकार है.

पढ़ें-भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया का भीलवाड़ा दौरा कल, उपचुनाव व निकाय चुनाव की तैयारियों पर करेंगे चर्चा

वहीं कृषि कानून को लेकर भी उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के एक फितरत है कि वह आपदा में अवसर ढूंढती है. कांग्रेस पार्टी को या सीडब्ल्यूसी को यह हक नहीं है. इस तरीके से किसी अवसर प्रस्ताव पारित करें. उन्होंने कहा कि 50 साल का लेखा अगर उनसे लिया जाए, लोगों के कल्याण के लिए एक योजना बना दें.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने जो काम किया है, वह अपने आप दिखाई पड़ रहा है. वहीं से पहले सतीश पूनिया ने कांग्रेस के स्वर्गीय विधायक गजेंद्र सिंह शक्तावत के भिंडर आवास पर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इसी के साथ पूर्व मंत्री किरण माहेश्वरी को भी श्रद्धांजलि देने उनके आवास पहुंचे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details