राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुर: भाजपा विधायकों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, वादाखिलाफी का लगाया आरोप - वादाखिलाफी का आरोप

उदयपुर में मंगलवार को भाजपा विधायकों और कार्यकर्ताओं ने वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए प्रदेश सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने गहलोत सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए बढ़ी हुई बिजली की दरों को वापस लेने की मांग की. बता दें कि भाजपा प्रदेश की कांग्रेस सरकार की कई नीतियों को जन विरोधी बताते हुए पूरे प्रदेश में 'हल्ला बोल' अभियान चला रही है.

भाजपा का प्रदर्शन, Udaipur News
उदयपुर में भाजपा ने प्रदेश सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

By

Published : Sep 8, 2020, 8:13 PM IST

उदयपुर. भारतीय जनता पार्टी का प्रदेश सरकार के खिलाफ हल्ला बोल अभियान जारी है. पूरे प्रदेश में मंगलवार को भाजपा ने बिजली की बढ़ी दरों के साथ ही वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए हर जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया. इसी कड़ी में उदयपुर में भी भाजपा विधायकों और कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने गहलोत सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए बढ़ी हुई बिजली दरों को वापस लेने की मांग की.

पढ़ें:राजस्थान राजभवन को देश के लिए मिसाल बनाना चाहते हैंः राज्यपाल कलराज मिश्र

जिले में बड़गांव एसडीएम कार्यालय के सामने भी बीजेपी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. इस दौरान मावली विधायक धर्मनारायण जोशी और ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा के नेतृत्व में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बड़गांव तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा. बीजेपी के पदाधिकारियों ने गहलोत सरकार को गूंगी और बहरी सरकार बताते हुए राजस्थान के आस-पास के राज्यों की तर्ज पर बिजली दरों को निर्धारित करने की मांग की.

उदयपुर में भाजपा ने प्रदेश सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

पढ़ें:भरतपुर: आमजन की समस्याओं को लेकर भाजपा का 'हल्ला बोल' प्रदर्शन

बता दें कि भाजपा प्रदेश की कांग्रेस सरकार की कई नीतियों को जन विरोधी बताते हुए पूरे प्रदेश में 'हल्ला बोल' अभियान चला रही है. इसके तहत लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. ऐसे में अब देखना होगा बीजेपी के विरोध प्रदर्शन का कांग्रेस सरकार की नीतियों पर कितना असर होता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details