उदयपुर.मेवाड़ की 2 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव का रंग चढ़ने लगा है. सत्तापक्ष कांग्रेस के साथ भाजपा भी जमीन तलाशने में जुट गई है. मेवाड़ की वल्लभनगर और धरियावद विधानसभा सीट पर भाजपा ने वर्तमान स्थिति को टटोलने और रायशुमारी के लिए अपने पर्यवेक्षक विधानसभा क्षेत्र में भेजे. वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा की राष्ट्रीय मंत्री एवं पर्यवेक्षक अलका गुर्जर एवं पूर्व मंत्री वासुदेव देवनानी पहुंचे. दोनों नेताओं ने संभावित उम्मीदवारों के अलावा वरिष्ठ नेताओं से भी रायशुमारी की.
वल्लभनगर सीट की नब्ज को टटोलने के लिए आए वासुदेव देवनानी और अलका गुर्जर ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि वल्लभनगर सीट पर इस बार कमल खिलेगा. कार्यकर्ताओं ने बने जोश से साफ पता लगता है कि इस बार भाजपा वापसी करेगी.
कांग्रेस का उत्तरायण सामने आ रहा हैः अलका गुर्जर
राष्ट्रीय मंत्री अलका गुर्जर ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि इस बार वल्लभनगर में भाजपा का कमल खिलेगा. भाजपा के कार्यकर्ताओं में एक विश्वास है. दिन भर चली बैठक में संभावित उम्मीदवारों के साथ ही वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से भी फीडबैक लिया गया. जनता के साथ-साथ वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की रायशुमारी के आधार पर उम्मीदवार का चयन हो. उन्होंने कहा कि बैठकों में जो भी बातें सामने आई हैं उन्हें आलाकमान के सामने रखा जाएगा. फीडबैक के दौरान करीब 150 से ज्यादा कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों की बातों को सुना है. साथ ही करीब 10 उम्मीदवारों ने वल्लभनगर से विधानसभा चुनाव लड़ने की दावेदारी की है.
अलका गुर्जर ने कहा कि कार्यकर्ताओं का जोश देखकर साफ पता चलता है कि इस बार वल्लभनगर में भाजपा का कमल खिलेगा. उन्होंने कहा कि सभी संभावित उम्मीदवारों ने एक सुर में कहा है कि पार्टी किसी को भी टिकट दे हम सभी मिलकर कमल को जिताएंगे. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस का उत्तरायण सामने आ रहा है.