राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Exclusive: अशोक गहलोत सरकार पहले जनता से किए वादों को याद करे- सांसद अर्जुन लाल मीणा

प्रदेश की 4 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की सुगबुगाहट के साथ ही भाजपा और कांग्रेस के नेता अब 4 सीटों पर जीत का दावा करने लगे हैं. उदयपुर सांसद अर्जुन लाल मीणा ईटीवी भारत से खास बातचीत में इन सीटों पर जीतने का दावा किया. वहीं, उन्होंने प्रदेश के गहलोत सरकार पर भी निशाना साधते हुए आरोप लगाए, इसके साथ ही केंद्र के बजट को लेकर प्रधानमंत्री मोदी की तारीफों के कसीदे पढ़े.

बीजेपी सांसद अर्जुन लाल मीणा, Ashok Gahlot Government
बीजेपी सांसद अर्जुन लाल मीणा

By

Published : Feb 18, 2021, 11:21 AM IST

Updated : Feb 18, 2021, 12:24 PM IST

उदयपुर. प्रदेश की 4 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की सुगबुगाहट के साथ ही भाजपा और कांग्रेस के नेता अब 4 सीटों पर जीत का दावा करने लगे हैं. उदयपुर सांसद अर्जुन लाल मीणा ईटीवी भारत से खास बातचीत में इन सीटों पर जीतने का दावा किया. वहीं, उन्होंने प्रदेश के गहलोत सरकार पर भी निशाना साधते हुए आरोप लगाए, इसके साथ ही केंद्र के बजट को लेकर प्रधानमंत्री मोदी की तारीफों के कसीदे पढ़े.

बीजेपी सांसद अर्जुन लाल मीणा से खास बातचीत

उन्होंने कहा कि देश और विश्व कोविड-19 महामारी के कारण प्रभावित हुआ, लेकिन हमारा देश इन चुनौतियों का सामना करते हुए हमारे देश के वैज्ञानिकों ने और हमारी सरकार ने ठीक ढंग से लॉकडाउन डाउन के बाद आत्मनिर्भर भारत की बात की. उन्होंने कहा कि हमारे क्षेत्र में जो लंबे समय से रेलवे की आमान परियोजना का काम चल रहा है, उस में भारी संख्या में पैसा खर्च हो रहे हैं, विकास के काम लगातार हो रहे हैं. इसी के साथ आने वाले दिसंबर तक इस ब्रॉडगेज रेल लाइन का काम पूरा होने की संभावना है. रेल लाइन से कई राज्य जुड़ेंगे जिससे उदयपुर के पर्यटन क्षेत्र को और अधिक बढ़ावा मिलेगा, क्योंकि उदयपुर अपने आप में पर्यटन का केंद्र है.

सांसद अर्जुन लाल मीणा ने गहलोत सरकार पर कसा तंज

यह भी पढ़ेंःहेरोइन तस्करी मामला: पाकिस्तान से आई खेप पहुंचनी थी पंजाब, सोशल मीडिया पर हुई थी डील, तस्कर ने उगले राज

सांसद अर्जुन लाल मीणा ने राहुल गांधी पर तंज करते हुए कहा कि वह क्या कहना चाहते हैं, वो खुद नहीं समझ पाते हैं. उन्होंने कहा कि इस कृषि कानून को लेकर विपक्ष एक बात तो बताए कि उनको किस बात से अहित हो रहा है, लेकिन कोई बात बताने के लिए तैयार नहीं है. केवल बिल वापसी को लेकर रट लगाए हुए हैं, यह कोई बात नहीं होती. यह जो कृषि कानून लाए गए हैं किसानों और आम आदमी के लिए बेहतरी के लिए लाए गए हैं.

उन्होंने कहा कि सरकार को जब आभास होता है तो इन बिलों को लेकर आना पड़ता है. जैसे बाल विवाह का कानून किसी ने मांगा नहीं था, दहेज कुप्रथा के खिलाफ कानून लाया गया, इसी के साथ केंद्र सरकार, तीन तलाक का जो कानून लेकर आई उसे कितने फायदे हुए. इसीलिए किसानों की आय को बढ़ाने के लिए और उनके सुविधाओं में और अधिक सुधार आने के लिए किसान के मजबूत और आत्म निर्भर के लिए कानून लाए गए.

यह भी पढ़ेंःMP की तरह राजस्थान में भी कई कांग्रेसी MLA हो सकते हैं BJP में शामिल: सांसद अर्जुन लाल मीणा

वहीं, सचिन पायलट और अशोक गहलोत के एक मंच को लेकर उन्होंने कहा कि हाथी के दांत खाने के अलग होते हैं और दिखाने के अलग, यह सब दिखाने के लिए हो रहा है, लेकिन सब कुछ अच्छा है, तो वह मंत्रिमंडल का विस्तार क्यों नहीं करते. प्रदेश सरकार ने जो किसानों से वादा किया था कि उनका कर्जा माफ 10 दिनों में किया जाएगा, वो अभी तक क्यों नहीं हुआ. वहीं, उन्होंने निकाय चुनाव को लेकर कहा कि जो निकाय चुनाव होते हैं वह अलग किस्म के होते हैं, लेकिन विधानसभा चुनाव में अलग मुद्दों पर चुनाव होता है, इसलिए हम आने वाले चुनाव में जीतेंगे.

Last Updated : Feb 18, 2021, 12:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details