उदयपुर. भाजपा सांसद अर्जुन लाल मीणा ने राजस्थान उपचुनाव में जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि 17 अप्रैल को होने वाले तीनों ही उपचुनाव सीटों पर भाजपा अच्छा प्रदर्शन करेगी. राजसमंद में स्वर्गीय विधायक किरण माहेश्वरी का डोर-टू-डोर हर व्यक्ति से सीधा संवाद था तो इसका पूरा लाभ भारतीय जनता पार्टी को मिलेगा. वहीं, केंद्र की मोदी सरकार के काम से भी लोग खुश हैं. प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि जिन बातों को लेकर कांग्रेस सरकार सत्ता में आई, उन्हें पूरा नहीं किया. बेरोजगार युवाओं को बता देने की बात हो या किसानों के कर्ज माफी की, ये वादे अभी तक पूरे नहीं किए गए.
भाजपा सांसद अर्जुन लाल मीणा Exclusive Interview-1 मीणा ने कहा कि बीजेपी कोई दबाव की राजनीति नहीं करती. लोकतंत्र में सबको अपनी बात रखने का अधिकार है. निर्दलीय प्रत्याशी के नामांकन वापसी को लेकर कहा कि वह पहले भी भारी मत लेकर गए थे. लोकतंत्र में सबको चुनाव लड़ने का अधिकार है, लेकिन उन्होंने अपनी स्वेच्छा से अपना फॉर्म वापस लिया है, जो भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में उन्होंने फॉर्म वापस लिया है. इसलिए वहां भारतीय जनता पार्टी मजबूत स्थिति में है. कांग्रेस का धरातल खिसक रहा है, इसलिए बेबुनियाद आरोप लगा रही है.
पढ़ें :Exclusive : बंगाल के साथ प्रदेश की 3 सीटों पर खिलेगा कमल, जरूरत पड़ी तो वसुंधरा जी भी आएंगी : राजेंद्र राठौड़
भाजपा सांसद ने कहा कि कांग्रेस के नेता कोरोना का बहाना करके कांटैक्ट करने का काम कर रहे हैं. मीणा ने कहा कि यह लोग सत्ता का दुरुपयोग कर रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी का पितलिया पर कोई दबाव नहीं. उन्होंने अपनी समीक्षा से नामांकन वापस लिया. वहीं, मीणा ने ब्रॉडगेज लाइन को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की महत्वकांक्षी योजना के माध्यम से जल्दी इसका काम पूरा होगा और एक नई रेल लाइन अगले महीनों में शुरू होंगी, जससे लोगों को राहत मिलेगी. इसके लिए हम सभी सांसद मिलकर पिछले दिनों पीयूष गोयल से मुलाकात की थी. उन्होंने कहा कि जहां काम पूरा हो गया वहां जल्द ही रेल चलाई जाएगी.
भाजपा सांसद अर्जुन लाल मीणा Exclusive Interview-2 प्रदेश सरकार पर साधा निशाना...
मीणा ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लगातार अपनी कई योजनाओं के माध्यम से विकास के काम किये जा रहे हैं. वर्तमान में जितनी भी योजनाएं चल रही हैं, केंद्र सरकार के विकास कार्य योजनाएं हैं. राज्य सरकार सिर्फ बातें कर रही है. उन्होंने कहा कि केंद्र और हमारे पूर्व सरकार की योजनाओं का नाम बदलने का काम कर रही है गहलोत सरकार, लेकिन कांग्रेस की सरकार अपने वादों पर खरा नहीं उतर पायी.