राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भाजपा सांसद का बड़ा बयान, कहा- इस बार दिवाली पर राम मंदिर बनने की शुरुआत हो जाएगी - उदयपुर सांसद अर्जुन लाल मीणा

उदयपुर सांसद अर्जुन लाल मीणा ने कहा है कि इस बार दीवाली पर अयोध्या में राम मंदिर निर्माण शुरू हो जाएगा. मीणा मंगलवार को उदयपुर में मीडिया से मुखातिब होते हुए अपने इस बात को रखा और कहा कि जिस तरह से देश में अनुच्छेद 370 और 35a हटी है, उसी तरह राम मंदिर भी जल्द बनेगा.

udaipur news, राजस्थान की खबर

By

Published : Oct 1, 2019, 4:45 PM IST

उदयपुर. इस बार की दिवाली देशवासियों के लिए खास होगी. यह दावा किया है उदयपुर लोकसभा सीट से भाजपा सांसद अर्जुन लाल मीणा ने. मीडिया से बातचीत में मीणा ने कहा कि इस बार एक नहीं बल्कि 2 दिवाली मनेगी, क्योंकि दिवाली पर अयोध्या में राम मंदिर बनने की शुरुआत हो जाएगी.

राम मंदिर पर उदयपुर सांसद का बड़ा बयान

सांसद अर्जुन लाल मीणा यहीं नहीं रुके, बल्कि उन्होंने यह तक कह डाला कि हर एक देशवासियों की इच्छा है कि अयोध्या में राम मंदिर जल्द से जल्द बने. जिस तरह से अनुच्छेद 370 और 35a को हटाया गया उसी तरह अब अयोध्या में राम मंदिर भी बनाया जाएगा.

पढ़ें : स्पेशल स्टोरी: राणा सांगा और बाबर के बीच खानवा में हुआ था ऐतिहासिक युद्ध

बता दें कि इससे पहले भी भारतीय जनता पार्टी के नेता कई बार राम मंदिर बनाने के पक्ष में अपने बयान दे चुके हैं, लेकिन अब तक किसी भी नेता ने राम मंदिर बनने की तारीख का एलान नहीं किया था. अब उदयपुर के भाजपा सांसद अर्जुन लाल मीणा ने मोदी सरकार की गुप्त तिथि को सबके सामने रख दिया है. ऐसे में अब देखना होगा कि भाजपा और अन्य पार्टी के नेता मीणा के इस एलान पर क्या प्रतिक्रिया देते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details