उदयपुर.ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा ने एक बार फिर जिला रसद विभाग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. बता दें कि मीणा ने उदयपुर की एक टीडी इलाके के राशन डीलर और उदयपुर के जिला रसद अधिकारी ज्योति कलवानी पर लापरवाही बरतने के आरोप लगाए हैं.
कलेक्टर को पत्र लिखकर की शिकायत विधायक फूल सिंह मीणा ने उदयपुर की जिला कलेक्टर आनंदी को पत्र लिख कहा है कि एक ओर तो जिला प्रशासन कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान चला रहा है. वहीं दूसरी ओर सरकारी कर्मचारी और अधिकारी ही लापरवाही बरत रहे हैं. बिना मास्क राशन वितरण कर रहे हैं.
ऐसे में संक्रमण का खतरा काफी अधिक बढ़ रहा है. इस पूरे गैर जिम्मेदाराना रवैया के लिए रसद विभाग के आला अधिकारी भी जिम्मेदार हैं. मीणा ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में इस तरह की लापरवाही कोरोना संक्रमण को खुला न्योता दे रही है. ऐसे में लापरवाह अधिकारी कर्मचारियों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए.
यह भी पढ़ेंःजयपुर: गेहूं वितरण को लेकर जिला रसद विभाग के अधिकारी की लापरवाही
बता दें कि यह पहला मौका नहीं है. इससे पहले भी भाजपा विधायक ने राजस्थान सरकार पर इसी तरह हमला बोला गया था और लापरवाह अधिकारियों को निशाने पर लेते हुए विधायक ने सीधे तौर पर सरकार को चुनौती दी थी.