उदयपुर. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री और विधायक मदन दिलावर अल्प प्रवास पर उदयपुर पहुंचे. इस दौरान दिलावर ने डूंगरपुर हिंसा को लेकर बयान दिया है. दिलावर ने कहा है कि राजस्थान में नक्सलवाद को फैलाने में भारतीय ट्राइबल पार्टी का हाथ है और कांग्रेस उन्हें बचा रही है.
डूंगरपुर में पिछले दिनों हुए उपद्रव के मामले में अब बीजेपी के नेताओं ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. अल्प प्रवास पर उदयपुर पहुंचे विधायक और प्रदेश महामंत्री मदन दिलावर ने अब इस पूरे मामले को नक्सलवाद से जोड़ते हुए कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है. दिलावर ने कहा है कि इस पूरे मामले में बीटीपी के कुछ नेता नक्सलियों से ट्रेनिंग लेकर आए थे और वही नेता जनता को बरगला रहे हैं. इस तरह का उपद्रव करवा रहे हैं, लेकिन प्रदेश की कांग्रेस सरकार सत्ता के लालच में उन पर कार्रवाई नहीं कर रही है, जिसका खामियाजा जनता को उठाना पड़ रहा है.