उदयपुर. फर्जी अंकतालिका के मामले में उदयपुर के सलूंबर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक अमृतलाल मीणा शुक्रवार को जेल से जमानत पर रिहा हो गए हैं. राजस्थान हाईकोर्ट के बाद सलूंबर कोर्ट ने रिहाई के आदेश जारी किए हैं. विधायक अमृतलाल मीणा के सलूंबर जेल से बाहर आने की सूचना मिलने के साथ ही काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता पहुंचे और ढोल-नगाड़े के साथ फूल-मालाओं से उनका स्वागत किया. करीब 12 दिन न्यायिक अभिरक्षा में रहने के बाद विधायक मीणा रिहा हो गए हैं.
गुरुवार को जहां हाईकोर्ट ने विधायक की रिहाई के जमानत आदेश जारी किए थे. भाजपा विधायक अमृतलाल मीणा ने 12 जुलाई को सराड़ा कोर्ट में सरेंडर किया था. इस दौरान मीणा की जमानत पर सुनवाई करते हुए सराड़ा कोर्ट ने उन्हें जमानत देने से इंकार कर दिया था. जमानत याचिका खारिज होने के बाद से विधायक मीणा सलूम्बर जेल में बंद थे. बताया जा रहा है कि इस दौरान सराड़ा कोर्ट और सलूम्बर एडीजे कोर्ट ने जमानत याचिका रद्द कर दी. जानकारी के अनुसार 2015 में राजस्थान में हुए पंचायत चुनाव में यह मामला चर्चा का विषय बना था.