राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

गांधी @150 : मीणा-कटारिया निकले लोकसभा क्षेत्र की यात्रा पर, गांव-गांव करेंगे जनसंपर्क - सांसद अर्जुनलाल मीणा का पैदल मार्च

उदयपुर में बुधवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जन्मोत्सव पर भाजपा सांसद अर्जुनलाल मीणा ने अपनी संकल्प यात्रा की शुरुआत की जो उदयपुर के गुलाबबाग से शुरू हुई. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया भी उनके साथ रहे.

udaipur news, राजस्थान की खबर

By

Published : Oct 2, 2019, 8:13 PM IST

उदयपुर. सांसद मीणा 2 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक उदयपुर लोकसभा संसदीय क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे हर विधानसभा में महात्मा गांधी के उपदेशों के साथ भाजपा की रीति-नीति और अन्य मुद्दों को जनता के समक्ष रखेंगे. वहीं, बुधवार को मीडिया से बात करते हुए कटारिया ने कहा कि पीएम मोदी भी स्वच्छता के जरिए गांधी जी के कामों को आगे बढ़ा रहे हैं.

उदयपुर में भाजपा का पैदल मार्च

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जन्म जयंती देशभर में धूमधाम से मनाई गई. इस अवसर पर उदयपुर में भी विभिन्न कार्यक्रमों के तहत सांसद अर्जुनलाल मीणा ने गांधी संकल्प यात्रा निकाला. उनकी यह पदयात्रा जिले के सभी विधानसभाओं में जाएगी. इस पदयात्रा के तहत सांसद मीणा और नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ गुलाबबाग में स्थित गांधी मूर्ति पर पहुंचे, जहां उन्होंने महात्मा गांघी को पुष्पांजलि अर्पित कर अपनी पदयात्र की शुरुआत की.

पढ़ें : ईटीवी भारत की पहल का पूर्व मंत्री किरण माहेश्वरी ने किया स्वागत, रामोजी ग्रुप के चेयरमैन रामोजी राव को दिया साधूवाद

सांसद मीणा आज अपनी पदयात्रा की शुरुआत में पहले दिन गुलाबबाग से शहर के जगदीश चौक इलाके में पहुंचे. इस दौरान उनके साथ कई बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने भी पैदल मार्च किया. मीणा आगामी 31 अक्टूबर तक अपने कार्यकर्ताओं के साथ सभी विधानसभा क्षेत्रों में जाएंगे और गांधी जी के संकल्प को लोगों तक पहुंचाएंगे. इस दौरान पदयात्रा में शामिल लोग प्लास्टिक के उपयोग पर बैन, पर्यावरण संरक्षण, अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने, जल संरक्षण करने सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर भी जनता के बीच जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details