उदयपुर.कोरोना वायरस के इस दौर में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को तोड़ने पर आम आदमी पर कड़ी कार्रवाई की जाती है तो वहीं उदयपुर में भाजपा सरकार के नुमाइंदों ने शनिवार को जमकर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की धज्जियां उड़ाई. बता दें कि उदयपुर नगर निगम के भाजपा बोर्ड की ओर से शनिवार को शहर के एक निजी होटल में पिकनिक का आयोजन किया गया था. इसमें महापौर समेत बीजेपी के सभी पार्षद और उनके परिवार के कई लोग शामिल हुए.
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के इस दौर में केंद्र और राज्य सरकार की ओर से जहां आम लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग फॉलों करने की अपील की जा रही है, साथ ही ऐसा नहीं करने पर कड़े जुर्माने का प्रावधान किया गया है. वहीं, दूसरी ओर झीलों के शहर उदयपुर में नगर निगम के भाजपा पार्षदों की ओर से सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की खुलकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. बता दें कि उदयपुर में शनिवार को बीजेपी पार्षदों की ओर से पिकनिक का आयोजन किया गया था. इसमें बीजेपी के 55 पार्षदों के साथ उनके परिवार के कई सदस्य भी मौजूद रहे. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई गई.