राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुर : पार्षदों ने सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई धज्जियां...जमकर की पार्टी

उदयपुर के भाजपा पार्षदों ने शनिवार को एक निजी होटल में पिकनिक का आयोजन किया. जिसमें जमकर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की धज्जियां उड़ाई गईं. इस दौरान बीजेपी के 55 पार्षदों के साथ उनके परिवार के कई सदस्य भी मौजूद रहे.

भाजपा पार्षदों की पिकनिक पार्टी, BJP councilors picnic party
पिकनिक पार्टी के दौरान भाजपा पार्षदों ने उड़ाई सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

By

Published : Jul 19, 2020, 1:37 PM IST

उदयपुर.कोरोना वायरस के इस दौर में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को तोड़ने पर आम आदमी पर कड़ी कार्रवाई की जाती है तो वहीं उदयपुर में भाजपा सरकार के नुमाइंदों ने शनिवार को जमकर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की धज्जियां उड़ाई. बता दें कि उदयपुर नगर निगम के भाजपा बोर्ड की ओर से शनिवार को शहर के एक निजी होटल में पिकनिक का आयोजन किया गया था. इसमें महापौर समेत बीजेपी के सभी पार्षद और उनके परिवार के कई लोग शामिल हुए.

पिकनिक पार्टी के दौरान भाजपा पार्षदों ने उड़ाई सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के इस दौर में केंद्र और राज्य सरकार की ओर से जहां आम लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग फॉलों करने की अपील की जा रही है, साथ ही ऐसा नहीं करने पर कड़े जुर्माने का प्रावधान किया गया है. वहीं, दूसरी ओर झीलों के शहर उदयपुर में नगर निगम के भाजपा पार्षदों की ओर से सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की खुलकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. बता दें कि उदयपुर में शनिवार को बीजेपी पार्षदों की ओर से पिकनिक का आयोजन किया गया था. इसमें बीजेपी के 55 पार्षदों के साथ उनके परिवार के कई सदस्य भी मौजूद रहे. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई गई.

पढ़ेंःकांग्रेस पर सांसद दीया कुमारी का कटाक्ष, कहा- 'घर में लगा दी आग, घर के चिराग ने'

पार्षदों ने बिना फेस मास्क लगाए जहां नाच गाकर इंजॉय किया तो वहीं कई अन्य प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग के नियम तार-तार किए गए. बता दें कि शुक्रवार को हुई भाजपा पार्षदों की पार्टी में उदयपुर के महापौर गोविंद सिंह का समेत भाजपा के सभी पार्षद जी मौजूद थे, वहीं जैसे ही पार्षदों की कुछ तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ कांग्रेसी नेताओं ने भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और इस पर कार्रवाई की मांग भी की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details