उदयपुर.राजस्थान की कांग्रेस सरकार 17 दिसंबर को 1 साल पूरा करने जा रही है. जहां सरकार वर्षगांठ मनाने जा रही है, वहीं भाजपा ने सोमवार को सरकार नीतियों और एक वर्ष के कामकाज के खिलाफ प्रदेशव्यापी प्रदर्शन रखा. इसी कड़ी में उदयपुर के भाजपा नेताओं ने अंबेडकर सर्किल पर धरना प्रदर्शन किया.
कांग्रेस के खिलाफ हल्लाबोल, गुलाबचंद कटारिया ने राहुल गांधी को निशाने पर लिया भाजपा नेता गुलाबचंद कटारिया के नेतृत्व में बड़ी संख्या में बीजेपी नेता उपवास पर बैठे. उन्होंने प्रदेश की सरकार को जनविरोधी और झूठी सरकार करार दिया. उन्होंने राहुल गांधी को 'पप्पू' संबोधित करते हुए कहा, कि उनकी वजह से प्रदेश के किसान परेशान हो रहे हैं. राहुल गांधी ने कहा था, कि किसानों का कर्जा माफ किया जाएगा. उनके इस बयान से किसान भ्रमित हुए. किसानों ने सोचा, कि अगर वोट डालने से 10 दिन में कर्जा माफ होता है तो हमारा भला ही होगा.
पढ़ेंःगहलोत 'राज' 1 साल: वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम बिश्नोई से खास बातचीत
कटारिया ने चुनौती देते हुए कहा, कि सरकार गिना दे, कि उसने उदयपुर के किन-किन किसानों का कर्ज माफ किया. राजस्थान में 59 लाख किसान हैं, जिन पर 99 हजार करोड़ रुपए कर्जा था. लेकिन कांग्रेस ने ना तो आंकड़े देखे और ना ये पता लगाया, कि कितने किसान कर्जे में डूबे हैं. केवल गपोड़बाजी करते हुए कह दिया, कि 10 दिन के भीतर कर्जा माफ होगा.
पढ़ेंःसरकार 'राज', 1 साल : तकनीकी शिक्षा में किए कई नवाचार, जल्द बनेगा वैदिक संस्कार और शिक्षा बोर्ड : गर्ग
वहीं सांसद अर्जुन लाल मीणा ने कहा, कि कांग्रेस सरकार केंद्र की योजनाओं को प्रदेश में लागू नहीं कर रही. जिससे जनता को उनका लाभ नहीं मिल पा रहा है, जो सरासर गलत है. भाजपा के इस प्रदर्शन में उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, मावली विधायक धर्म नारायण जोशी समेत बड़ी संख्या में भाजपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.