उदयपुर. देश में बढ़ती महंगाई को लेकर कल कांग्रेस जयपुर में बड़ी रैली (Mehangai Hatao rally in Jaipur) करने जा रही है. इसमें कांग्रेस के कई दिग्गज नेता शामिल होंगे और भाजपा की मोदी सरकार के खिलाफ (congress target Modi government) मोर्चा खोलेंगे. इस रैली को लेकर तैयारियां जोर-शोर से जारी हैं तो वहीं दूसरी तरफ भाजपा भी इस रैली को लेकर सवाल उठा रही है.
कांग्रेस की महारैली के आयोजन पर नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया (Gulab Chand Kataria target Gehlot government) ने अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार यह रैली अपने नेताओं को खुश करने के लिए कर रही है. प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर सरकार गंभीर नहीं है. उन्होंने कहा कि रैली का आयोजन कुछ दिनों बाद भी किया जा सकता था. लेकिन कोई जिये या मरे उनको फर्क नहीं पड़ता.