राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

चिकित्सा मंत्री के 'हम दो हमारे एक' बयान पर भाजपा नेता दिलावर ने किया पलटवार, जानिए क्या कहा - हम दो हमारे एक बयान

प्रदेश के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा के 'हम दो हमारे एक' बयान को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा. अब भाजपा के कद्दावर नेता और विधायक मदन दिलावर ने भी रघु शर्मा के इस बयान पर पलटवार किया है. मदन दिलावर का कहना है कि जनसंख्या नियंत्रण करने का हमारा पुराना फॉर्मूला ही अगर सरकार लागू कर दे तो स्थिति सुधर जाए.

ham do hamare ek , madan dilawar news , मदन दिलावर न्यूज, रघु शर्मा न्यूज हम दो हमारे एक बयान ,

By

Published : Sep 3, 2019, 9:05 PM IST

उदयपुर. जिले के दौरे पर आए भाजपा के कद्दावर नेता मदन दिलावर ने ईटीवी भारत एक्सक्लूसिव बातचीत में प्रदेश के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा पर जमकर निशाना साधा. दिलावर ने हाल ही में चिकित्सा मंत्री द्वारा 'हम दो हमारे एक बच्चे' को लेकर दिए गए बयान पर पलटवार किया और कहा कि अगर चिकित्सा विभाग पूर्व में जो नियम लागू हुआ उसकी ही पालना करवा ले तो प्रदेश की स्थिति सुधर जाएगी.

दिलावर यहीं नहीं रुके बल्कि उन्होंने कहा कि अगर 'हम दो हमारे एक नियम' भारत में लागू हो गया तो हमारा देश बूढ़ा हो जाएगा जो देश के लिए घातक साबित होगा.

बयान पर भाजपा नेता दिलावर ने किया पलटवार

पढ़ें:Exclusive: चिकित्सा मंत्री पहले अपनी पार्टी पर लागू करें 'हम दो हमारा एक' कानून : नेता प्रतिपक्ष

प्रदेश के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा के 'हम दो हमारे एक' बयान को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा. अब भाजपा के कद्दावर नेता और विधायक मदन दिलावर ने भी रघु शर्मा के इस बयान पर पलटवार किया है. मदन दिलावर का कहना है कि जनसंख्या नियंत्रण करने का हमारा पुराना फॉर्मूला ही अगर सरकार लागू कर दे तो स्थिति सुधर जाए. लेकिन सरकार ऐसा तो नहीं कर पाई और अब एक नया फार्मूला लेकर आ रही है अगर यह फार्मूला लागू हो गया तो देश की स्थिति बिगड़ जाएगी.

दिलावर ने कहा कि चिकित्सा मंत्री ने चीन का हवाला दिया जबकि चीन में स्थिति काफी बिगड़ चुकी है. वहां भी इस नियम में संशोधन हो गया और 'हम दो हमारे दो' का नियम लागू हो गया है क्योंकि इस नियम के बाद वहां युवाओं की संख्या में कमी आ रही थी और वृद्ध बढ़ते जा रहे थे. जिससे देश बूढ़ा हो गया था और अगर यही नियम भारत पर भी लागू हो गया तो हमारा देश बूढ़ा हो जाएगा.

पढ़ें:राजस्थान में निजी वाहनों पर अब नहीं लिख सकेंगे कुछ भी, सख्त कार्रवाई के निर्देश

वहीं इस दौरान मदन दिलावर ने रघु शर्मा पर निशाना साधते हुए कहा कि जनसंख्या नियंत्रण को लेकर शर्मा का यह बयान सिर्फ कुछ समुदाय के लिए ही लागू होता है जबकि एक समुदाय को विशेष छूट दे रखी है. लेकिन ऐसा नहीं होना चाहिए और देश में हर समुदाय के लिए 'हम दो हमारे दो कानून' लागू होना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details