उदयपुर.राजस्थान में कांग्रेस की सरकार आने के बाद लगातार क्राइम रेट में इजाफा हो रहा है और राजधानी जयपुर प्रदेश में क्राइम कैपिटल के नाम से पहचानी जाने लगी है. यह कहना है भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री अरुण चतुर्वेदी का.
बुधवार को उदयपुर पहुंचे अरुण चतुर्वेदी ने मीडिया से बातचीत में कांग्रेस पार्टी और परिवहन मंत्री पर जमकर निशाना साधा. चतुर्वेदी ने कहा कि राजस्थान में लगातार क्राइम ग्राफ बढ़ रहा है और प्रदेश में कांग्रेस तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है. गहलोत सरकार एक समुदाय विशेष को खुली छूट दे रखी है और यही कारण है कि राजधानी जयपुर में पिछले कुछ दिनों से क्राइम लगातार बढ़ गया है.