राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भाजपा का निर्माण देश का मान सम्मान बढ़ाने और भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए हुआ है: कटारिया

नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने भाजपा के 41वें स्थापना दिवस कार्यक्रम पर कहा कि कई दशकों से हमारी पार्टी संघर्ष के साथ जनता के लिए कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा का निर्माण इसीलिए हुआ कि हम देश का मान सम्मान बढ़ाएं और भ्रष्टाचार को खत्म करें.

Udaipur latest news,  BJP 41st Foundation Day
नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया

By

Published : Apr 6, 2021, 11:02 PM IST

उदयपुर. जिला भाजपा कार्यालय पर नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने 41वें स्थापना दिवस पर कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को बधाई दी. कार्यालय पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने ब्लड डोनेट किया.

उदयपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन

पढ़ें- Exclusive: वायरल फोन टेप ऑडियो मामले में जोगेश्वर गर्ग ने कहा- मुझसे गलती हुई...भावावेश में निकले ऐसे बोल

मीडिया से बातचीत में कटारिया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के स्थापना के आज 40 वर्ष पूरे हुए हैं. कई दशकों से हमारी पार्टी संघर्षों से जनता के लिए कार्य कर रही है. कटारिया ने कहा कि सीमा सुरक्षा को लेकर भी भारत सशक्त हुआ है और भ्रष्टाचार पर भी लगाम लगने का काम हो रहा है. इस बीच गरीब व्यक्ति की आवश्यकताओं को देखते हुए शौचालय और उज्जवला योजना के माध्यम से और अन्य सुविधाओं के माध्यम से सरकार काम कर रही है.

कटारिया ने कहा कि सबसे बड़ा काम जनधन खातों को लेकर हुआ है क्योंकि गरीब व्यक्ति का पैसा बीच में ही लोग इधर-उधर करते थे, लेकिन अब सारा पैसा उनके खातों में पहुंच रहा है. इसलिए भ्रष्टाचार पर नियंत्रण बना है. कटारिया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का निर्माण इसीलिए हुआ कि हम देश का मान सम्मान बढ़ाएं और भ्रष्टाचार को खत्म करें. उन्होंने कहा कि परिवारवाद समाप्त हो और योग्यता के आधार पर व्यक्ति आगे बढ़े.

भीलवाड़ा में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया पार्टी का 41वां स्थापना दिवस

भाजपा का 41वां स्थापना दिवस

भीलवाड़ा के भाजपा जिला मुख्यालय में मंगलवार को भाजपाइयों ने 41वां स्थापना दिवस मनाया. कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं ने भारत माता, श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण किया. इस दौरान नक्सली हमले में शहीद हुए सैनिकों को भी श्रद्धांजलि दी गई. 41 वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में जिले की 7 विधानसभाओं के 39 मंडलों में शक्ति केंद्र स्तर पर भाजपा के जनप्रतिनिधि पदाधिकारी वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details