उदयपुर.राजस्थान में चल रहे सियासी घटनाक्रम के बाद अब भारतीय जनता पार्टी के विधायकों की बाड़ेबंदी भी खत्म हो गई है. पिछले दिनों उदयपुर संभाग के कई विधायकों को पार्टी आलाकमान द्वारा गुजरात शिफ्ट कर दिया गया था. वहीं, अब कांग्रेस पार्टी में सचिन पायलट की वापसी ने भाजपा विधायकों को बाड़े से आजाद करवा दिया है.
बीजेपी विधायक गुजरात के गांधीनगर के एक रिसोर्ट में ठहरे थे. अब जब सचिन पायलट फिर से कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए हैं. ऐसे में पार्टी आलाकमान ने इन विधायकों को भी फिर से अपने विधानसभा क्षेत्र में जाने की अनुमति दे दी है. जिसके चलते सभी विधायक गुजरात से सोमवार को रवाना हो गए हैं और देर रात तक सभी विधायकों के उदयपुर पहुंचने का कार्यक्रम है.