उदयपुर.नगर निगम चुनाव परिणाम आने में भले ही कुछ घंटे बाकी हो लेकिन उदयपुर भाजपा ने इससे पहले ही अपने सभी 70 पार्षद प्रत्याशियों की बाड़ेबंदी कर दी है. बता दें कि सोमवार शाम भाजपा ने अपने सभी पार्षद प्रत्याशियों को एक निजी रिसॉर्ट में बुलाया और यहीं पर ही ठहरा लिया. इसके बाद राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और उदयपुर से विधायक गुलाबचंद कटारिया भी उस रिसॉर्ट में पहुंचे और सभी प्रत्याशियों से बातचीत की.
इस दौरान उदयपुर भाजपा की ओर से सभी प्रत्याशियों के साथ एक पार्टी कार्यकर्ता को भी रखा गया है ताकि कोई भी प्रत्याशी किसी भी प्रकार की कोई गलती ना कर सके. वहीं, विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने इस दौरान सभी प्रत्याशियों से पार्टी हित में काम करने की बात कही तो साथ ही पार्टी के फैसले को सर्वसम्मति से मानने की हिदायत भी दी.