राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुरः निकाय चुनाव के तहत प्रचार थमने से पहले भाजपा ने निकाली रैली - उदयपुर न्यूज

उदयपुर में गुरुवार को निकाय चुनाव के तहत चुनावी प्रचार शाम 5 बजे थमने से पहले भारतीय जनता पार्टी के नगर निगम चुनाव में खड़े 70 प्रत्याशियों ने वाहन रैली निकाल जनता से वोट की अपील की. भाजपा प्रत्याशियों की इस रैली में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. इस रैली को राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

उदयपुर न्यूज, udaipur news

By

Published : Nov 14, 2019, 9:42 PM IST

उदयपुर.जिला नगर निगम में गुरुवार को निकाय चुनावों के प्रचार थमने से पहले भारतीय जनता पार्टी की ओर से नगर निगम चुनाव के सभी 70 प्रत्याशियों ने शहर में वाहन रैली निकाली. बता दें कि भाजपा प्रत्याशियों की रैली नगर निगम ग्राउंड से शुरू हुई. रैली में बड़ी संख्या में प्रत्याशियों के साथ भाजपा कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.

वाहन रैली को नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने दिखाई हरी झंडी

बता दें कि रैली को भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह रैली शहर के विभिन्न मार्गों से होती हुई एक बार फिर से नगर निगम मैदान में आकर खत्म हुई.

पढ़ें- निकाय चुनाव छोटा चुनाव है और इसमें बड़े नेताओं की जरूरत नहीं होती है: डॉ रघु शर्मा

भारतीय जनता पार्टी द्वारा निकाय चुनाव में दूसरी बार वाहन रैली निकाल आम जनता से वोट अपील की गई है. जबकि कांग्रेस पार्टी द्वारा डोर-टू-डोर कैंपेन कर प्रचार थमने के पहले तक वोट की अपील की गई है. ऐसे में अब देखना होगा कि उदयपुर की जनता किस पार्टी को अपना वोट देती है.

आपको बता दें कि नगर निगम चुनाव में इस बार उदयपुर में कई सीटों पर त्रिकोणीय संघर्ष देखने को मिल रहा है, ऐसे में भारतीय जनता पार्टी द्वारा उन वार्ड़ों से होकर वाहन रैली निकाली गई, जहां पर भारतीय जनता पार्टी की स्थिति कमजोर मानी जा रही है. ऐसे में अब देखना होगा कि भाजपा की इस रैली का उन वार्ड़ों पर कितना असर होता है.

पढ़ें- नगर निकाय चुनाव : सीकर नगर परिषद के लिए बीजेपी के दिग्गज नेताओं ने झोंकी ताकत, कांग्रेस के मंत्री तक रहे गायब

वहीं इस दौरान भाजपा प्रत्याशियों की रैली के चलते शहरवासियों को ट्रैफिक जाम की समस्या से भी खासा परेशान होना पड़ा. नगर निगम से शुरू हुई वाहन रैली के चलते शहर की प्रमुख सड़कों पर लंबा जाम लग गया, जिससे कड़ी मशक्कत के बाद खुलवाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details