उदयपुर. भाजपा ने बुधवार को उदयपुर जिला कलेक्ट्रेट के बाहर मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी के कुलपति (BJP Protests Against MLSU VC) अमेरिका सिंह के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया. इस दौरान भाजपा के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने कुलपति के खिलाफ जमकर नारे लगाए. साथ ही कुलपति को बर्खास्त करने की मांग भी की. इस पूरे मामले को लेकर नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने रजिस्टर्ड की जमकर तारीफ की, वहीं कुलपति पर कई गंभीर सवाल खड़े किए.
बुधवार को भाजपा के पदाधिकारियों ने यूनिवर्सिटी के कुलपति की कार्यशैली पर सवाल खड़े करते हुए उनके खिलाफ मोर्चा खोला और राज्यपाल और प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन देकर उन्हें हटाने की मांग की. भाजपा शहर जिला अध्यक्ष रविंद्र श्रीमाली ने बताया कि जिस तरह से यूनिवर्सिटी में कुलपति दादागिरी पूर्वक काम कर रहे हैं. यूनिवर्सिटी के कर्मचारी और अन्य लोगों के साथ बदतमीजी कर रहे हैं. इसे बर्दास्त नहीं किया जाएगा. रजिस्ट्रार के खिलाफ जिस तरह की बदतमीजी हुई है. इससे पहले भी कुलपति ने उदयपुर नगर निगम के उप महापौर के खिलाफ जो बात कही थी वो शोभनीय नहीं है.