उदयपुर.जिले में गुरुवार को जिला प्रमुख का चुनाव संपन्न हुआ. जिसमें भाजपा की ममता कुंवर ने जीत हासिल की. ममता कुंवर ने पहली बार जिला परिषद सदस्य का चुनाव लड़ा था. सुबह से ही जिला परिषद में हलचल बनी रही. भाजपा और कांग्रेस के उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया. दोपहर बाद मतदान हुआ. जिसमें भाजपा की ममता कुंवर को 27 वोट मिले. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी को 15 वोट मिले. इसी के साथ एक निर्दलीय प्रत्याशी मतदान करने नहीं पहुंचे.
बता दें कि ममता कुंवर भाजपा देहात जिला अध्यक्ष भंवर सिंह पवार की पुत्री हैं. जीत के बाद ममता ने मीडिया से कहा कि आने वाले दिनों में विकास की तमाम योजनाओं को धरातल पर उतारने का काम करेंगे और क्षेत्र में पानी और शिक्षा जैसे विकास कार्यों को प्राथमिकता देने की कोशिश करेंगी. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल उपलब्ध करवाने को उन्होंने अपनी पहली प्राथमिकता बताया.