राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुर में शुद्ध के खिलाफ युद्ध शुरू, फर्जी मिठाई विक्रेता के खिलाफ कार्रवाई - धानमंडी थाना क्षेत्र

उदयपुर में CMHO की टीम शुद्ध के खिलाफ युद्ध अभियान चला रही है. जिसके तहत शुक्रवार को टीम ने एक फर्जी मिठाई की दुकान में छापा मारा. इस दौरान दुकान से मिठाइयों और अन्य खाद्य सामग्रियों को जब्त किया गया है. दुकानदार के पास अपनी फर्म का रजिस्ट्रेशन भी नहीं था.

राजस्थान न्यूज, udaipur news
फर्जी मिठाई विक्रेता के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

By

Published : Aug 21, 2020, 10:49 PM IST

उदयपुर.शहर में सीएमएचओ की टीम ने शुद्ध के खिलाफ युद्ध अभियान की शुरुआत की है. जिसके तहत शहर के धान मंडी इलाके में एक फर्जी मिठाई की दुकान पर कार्रवाई की. दुकान से बड़ी मात्रा में मिठाइयां और अन्य खाद्य सामग्री जब्त की गई है.

दुकान का सामान हुआ जब्त

शहर के धानमंडी थाना क्षेत्र में जोशी जी की गली के एक खंडहरनुमा मकान में शुक्रवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देशों के बाद टीम ने दबिश दी. जिसमें यहां बन रहे खाद्य पदार्थ सूजी की चक्की की गुणवत्ता की जांच की गई. जिसमें पता चला कि मधुर फूड प्रोडक्ट्स उदयपुर के बैनर तले महादेव ब्रांड की सूजी की चक्कियां बनाई जा रही है और शहर के कई दुकानदारों को विक्रय भी हो चुकी है.

पढ़ें-उदयपुर में 56 नए पॉजिटिव मामले आए सामने, आंकड़ा 2208

प्रारंभिक पूछताछ में संचालनकर्ता के पास ना तो फर्म का रजिस्ट्रेशन मिला और ना ही कोई संतोषप्रद जवाब दे पाए. डब्बे पर लगे लेबल पर ये जरूर लिखा था कि नकली माल से सावधान. यहां बनाई जा रही मिठाई में शक्कर की चाशनी के साथ सूजी का उपयोग किया जा रहा था. ऐसे में सीएमएचओ की टीम ने शुक्रवार को फर्जी मिठाई की दुकान पर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. सिर्फ यही नहीं शहर में कई अन्य मिठाई की दुकानें भी फर्जी तरीके से पिछले लंबे समय से संचालित है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details