उदयपुर.कहते हैं कुछ कर गुजरने के इरादे बुलंद हों, तो हर मंजिल हासिल की जा सकती है. राजस्थान के राजसमंद जिले की एक छोटे से गांव की रहने वाली भावना जाट ने अपने मजबूत इरादों के दम पर एक बार फिर से भारत का नाम का रोशन किया है. भावना जाट ने पैदल चाल प्रतियोगिता में 61 वर्ष बाद भारत के लिए पदक जीता (Bhawna Jat helped India won medal after 61 years) है. भावना ने मस्कट के ओमान मे आयोजित 20 किलोमीटर पैदल चाल में अपने साथी खिलाड़ियों रवीना एवं मुनिता प्रजापति के साथ भाग लिया.
इन तीनों भारतीय खिलाड़ियों ने अपने अदम्य खेल का परिचय देते हुए भारत की झोली में कांस्य पदक डाला है. महिला पैदल चाल में यह पदक 61 वर्ष बाद भारत को मिला है. प्रतियोगिता में चीन ने स्वर्ण और ब्राजील ने रजत पदक जीता है. भावना ने बताया कि बेंगलुरु में आयोजित शिविर में रहकर इस प्रतियोगिता की तैयारी की. टोक्यो ओलंपिक में मेडल नहीं जीतने के बाद से लगातार भावना दिन रात प्रयास कर रही थी.
पढ़ें:CA Results 2021 : राजस्थान की बेटी राधिका ने लहराया परचम, पूरे देश में बनी टॉपर
भावना राजसमंद जिला मुख्यालय से करीब 35 किलोमीटर दूर रेलमगरा उपखंड क्षेत्र के एक छोटे से गांव काबरा की रहने वाली हैं. भावना ने झारखंड के रांची में आयोजित वॉकिंग प्रतियोगिता जीतकर टोक्यो ओलंपिक में भाग लिया था. बता दें कि भावना ने 20 किलोमीटर वॉकिंग प्रतियोगिता को 1 घंटे 29 मिनट और 54 सेकेंड में पूरा किया था. लेकिन कठिन संघर्ष के बाद भी भावना टोक्यो ओलंपिक में मेडल नहीं जीत पाई थी.