उदयपुर. जिले में भाजपा के संगठन चुनाव होने है. जिसे लेकर सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के संगठन चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है. बता दें कि राजस्थान भाजपा की ओर से उदयपुर में अरुण चतुर्वेदी और मदन दिलावर संगठन चुनाव के प्रभारी हैं. जो सोमवार को सभी प्रत्याशियों के नामांकन पत्र ले रहे हैं.
बता दें कि उदयपुर में प्रतिनिधि और जिला अध्यक्ष पद के चुनाव हैं. ऐसे में उदयपुर शहर और उदयपुर देहात दोनों को अब नया अध्यक्ष मिलने की उम्मीद है. उदयपुर बीजेपी के नवनिर्वाचित सभी मंडल अध्यक्ष भाजपा मुख्यालय पहुंचे और चुनाव प्रक्रिया में शामिल हुए. वहीं, भाजपा के संगठन चुनाव को लेकर पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि बीजेपी देश की इकलौती पार्टी है जो संगठन में भी इस तरह की पारदर्शी प्रक्रिया के तहत चुनाव करवाकर काम करती है.