राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राज्यसभा की दो सीटों पर जीत दर्ज करेगी कांग्रेसः मास्टर भंवरलाल मेघवाल - मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल

राजस्थान के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल तीन दिवसीय प्रवास पर मंगलवार को उदयपुर पहुंचे. इस दौरान मेघवाल ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि मध्य प्रदेश की सरकार को गिराने के लिए नरेंद्र मोदी और अमित शाह खरीद-फरोख्त कर रहे हैं, जो सरासर गलत है. यह लोकतंत्र की हत्या है. तो वहीं प्रदेश में राज्यसभा की 2 सीट पर कांग्रेस पार्टी की जीत का भी प्रभारी मंत्री मेघवाल ने दावा किया है.

मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल, udaipur news, राजस्थान राज्यसभा चुनाव, rajasthan news
भंवरलाल मेघवाल उदयपुर पहुंचे

By

Published : Mar 17, 2020, 7:11 PM IST

उदयपुर.राजस्थान सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री और उदयपुर के प्रभारी मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल अपने तीन दिवसीय प्रवास पर मंगलवार को उदयपुर पहुंचे. इस दौरान मेघवाल ने राज्यसभा चुनाव को लेकर अपनी राय रखी और कहा कि जिस तरह से देश में नरेंद्र मोदी और अमित शाह राज करना चाह रहे हैं. उससे मैं काफी डरा हुआ हूं.

भंवरलाल मेघवाल उदयपुर पहुंचे

मेघवाल ने केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस तरह से देश में विधायकों के खरीद-फरोख्त का सिलसिला शुरू हुआ है, यह निंदनीय है. मध्यप्रदेश में कांग्रेस पार्टी का बहुमत का आंकड़ा बहुत करीबी था. ऐसे में केंद्र सरकार वहां सरकार को तोड़ने की कोशिश कर रही है. लेकिन ऐसा नहीं होगा.

पढ़ेंःCorona virus का असर: डिप्टी सीएम ने मनरेगा कर्मियों के लिए जारी की एडवाइजरी...

वहीं राजस्थान में भी राज्यसभा चुनाव को लेकर मंत्री मेघवाल ने अपनी बात रखी और कहा कि मैं यह दावा कर सकता हूं कि राजस्थान की दोनों राज्यसभा सीट पर कांग्रेस पार्टी का उम्मीदवार जीत दर्ज करेगा. इस मंत्री ने राजस्थान में भी सत्ता परिवर्तन की बात को सिरे से नकार दिया और राजस्थान में कांग्रेस पार्टी की सरकार 5 साल चलने का दावा भी किया है. मेघवाल ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस पार्टी के पास पूर्ण बहुमत है, इसके साथ ही निर्दलीय और अन्य विधायक भी कांग्रेस पार्टी को अपना समर्थन दे रहे हैं. ऐसे में राजस्थान में सत्ता परिवर्तन का ख्वाब भी बेमानी होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details