राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भाजपा के हॉर्स ट्रेडिंग आरोप पर सचिन पायलट का पलटवार, कहा- निर्वाचन विभाग का जो भी फैसला बीजेपी के पक्ष में नहीं होता है, उसपर बीजेपी आरोप लगाने लग जाती है

प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर लगातार हॉर्स ट्रेडिंग के आरोप लगाने वाली बीजेपी पर अब उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि निर्वाचन विभाग का जो भी फैसला बीजेपी के पक्ष में नहीं होता बीजेपी उस पर आरोप लगाने लग जाती है जो सरासर गलत है.

सचिन पायलट का हॉर्स ट्रेडिंग बयान पर पलटवार, Revenge on Sachin Pilot horse trading statement

By

Published : Nov 19, 2019, 8:22 PM IST

उदयपुर. राजस्थान में नगर निकाय चुनाव संपन्न हो गए हैं ऐसे में नगर निकाय चुनाव के बाद सभापति के लिए अब 26 नवंबर को चुनाव होने हैं. भारतीय जनता पार्टी लंबे समय से मतगणना के बाद सभापति चुनाव के लेकर दिए गए अंतराल पर कांग्रेस पार्टी पर निशाना साध रही है और प्रदेश कांग्रेस पर हॉर्स ट्रेडिंग खरीद-फरोख्त के आरोप भी लगा रही है.

भाजपा के हॉर्स ट्रेडिंग आरोप पर सचिन पायलट का पलटवार

मंगलवार को अपने प्रवास पर उदयपुर पहुंचे राजस्थान के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने भाजपा के इस आरोप पर पलटवार किया. पायलट ने कहा कि निर्वाचन विभाग का कोई भी फैसला बीजेपी के पक्ष में नहीं होता तो बीजेपी निर्वाचन विभाग पर आरोप लगाने लग जाती है जो सरासर गलत है. इस दौरान उन्होंने पहले ही यह भी कहा कि प्रदेश की जनता ने कांग्रेस पार्टी को एकतरफा मैंडेट दिया है ऐसे में भाजपा के सभी आरोप व्यर्थ है.

पढ़ें- निकाय चुनाव में सरकार हॉर्स ट्रेडिंग करना चाहती है: वासुदेव देवनानी

बता दें कि प्रदेश भर में भाजपा नेता लगातार कांग्रेस पार्टी पर हॉर्स ट्रेडिंग के आरोप लगा रहे हैं. ऐसे में अब देखना होगा कि 26 नवंबर को होने वाले सभापति के चुनाव में कौन सी पार्टी विजय होती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details