उदयपुर. राजस्थान में नगर निकाय चुनाव संपन्न हो गए हैं ऐसे में नगर निकाय चुनाव के बाद सभापति के लिए अब 26 नवंबर को चुनाव होने हैं. भारतीय जनता पार्टी लंबे समय से मतगणना के बाद सभापति चुनाव के लेकर दिए गए अंतराल पर कांग्रेस पार्टी पर निशाना साध रही है और प्रदेश कांग्रेस पर हॉर्स ट्रेडिंग खरीद-फरोख्त के आरोप भी लगा रही है.
मंगलवार को अपने प्रवास पर उदयपुर पहुंचे राजस्थान के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने भाजपा के इस आरोप पर पलटवार किया. पायलट ने कहा कि निर्वाचन विभाग का कोई भी फैसला बीजेपी के पक्ष में नहीं होता तो बीजेपी निर्वाचन विभाग पर आरोप लगाने लग जाती है जो सरासर गलत है. इस दौरान उन्होंने पहले ही यह भी कहा कि प्रदेश की जनता ने कांग्रेस पार्टी को एकतरफा मैंडेट दिया है ऐसे में भाजपा के सभी आरोप व्यर्थ है.