राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

गांधी परिवार ही एक ऐसा परिवार है जिसने 36 कौमों को आगे बढ़ने का मौका दियाः बीडी कल्ला

कांग्रेस पार्टी को देश में बनाए रखने का सबसे बड़ा योगदान गांधी परिवार को जाता है, अगर गांधी परिवार नहीं होता तो आज देश में कांग्रेस पार्टी का यह वजूद नहीं होता यह कहना है. राजस्थान सरकार के कैबिनेट मिनिस्टर बीडी कल्ला का, जिन्होंने उदयपुर में मीडिया से मुखातिब होते हुए गांधी परिवार की जमकर प्रशंसा की.

उदयपुर न्यूज, udaipur news
गांधी परिवार की वजह से ही देश में कांग्रेस जीवित हो रही है- बीडी कल्ला

By

Published : Dec 23, 2019, 7:12 PM IST

उदयपुर. देशभर में कांग्रेस पार्टी को जीवित करने के लिए गांधी परिवार का अहम योगदान रहा है, बिना गांधी परिवार के देश में कांग्रेस पार्टी का कोई अस्तित्व नहीं है. यह कहना है राजस्थान सरकार के कैबिनेट मिनिस्टर बीडी कल्ला का. जिन्होंने उदयपुर में मीडिया से रूबरू होते हुए गांधी परिवार की जमकर प्रशंसा की.

गांधी परिवार की वजह से ही देश में कांग्रेस जीवित हो रही है- बीडी कल्ला

गांधी परिवार की जमकर तारीफ

कल्ला ने कहा कि आजादी से पूर्व ही गांधी परिवार के कई सदस्य देश के लिए बलिदान हो गए और आजादी के बाद भी इंदिरा गांधी और राजीव गांधी देश के लिए शहीद हुए. कल्ला यही नहीं रुके बल्कि उन्होंने सोनिया गांधी और राहुल गांधी की भी जमकर तारीफ की और कहा कि देश में फिर से कांग्रेस को जिंदा करने का काम इस पार्टी नहीं किया है.

36 कौम को दिया आगे बढ़ने का मौका

उन्होंने आगे कहा कि इससे एक कदम आगे बढ़कर यह तक कह दिया कि कांग्रेस में गांधी परिवार ही ऐसा परिवार है, जिसने 36 कौम के नेताओं को आगे आने का मौका दिया और संसद में रहते हुए भी सोनिया गांधी और राहुल गांधी देश के प्रधानमंत्री नहीं बने बल्कि उन्होंने मनमोहन सिंह को देश का प्रधानमंत्री बनाया.

पढ़ेंःCAA जैसे काले कानून को वापस ले मोदी सरकार: खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री

बता दें कि इससे पहले भी बीडी कल्ला का एक बयान विधानसभा चुनाव के वक्त काफी चर्चा का विषय बना था, जिसमें कल्ला कार्यकर्ताओं से भारत माता की जय का नारा रुकवा कर सोनिया गांधी की जय लगवा रहे थे. हालांकि, बाद में कला समर्थकों ने इस वीडियो को फेक भी बताया था. ऐसे में एक बार फिर कल उदयपुर में एक गांधी परिवार को ही कांग्रेस का सर्वोपरि करार दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details