राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुर के आयुर्वेद महाविद्यालय ने तैयार किया आयु कवच किट, कोविड-19 संक्रमित के लिए होगा उपयोगी

उदयपुर में सोमवार को मदन मोहन मालवीय राजकीय आयुर्वेद औषधालय की ओर से कोविड-19 संक्रमित के लिए होम आइसोलेशन आयु कवच किट तैयार किया गया है.

उदयपुर न्यूज, Ayurveda College
उदयपुर के आयुर्वेद महाविद्यालय ने तैयार किया आयु कवच किट

By

Published : May 24, 2021, 10:51 PM IST

उदयपुर.जिले में मदन मोहन मालवीय राजकीय आयुर्वेद औषधालय की ओर से कोविड-19 संक्रमित के लिए होम आइसोलेशन आयु कवच किट तैयार किया गया है. महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर महेश दीक्षित ने बताया कि आयु कवच किट के लिए प्रातः 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक 6376867655 मोबाइल पर पंजीयन कराना होगा. कोरोना आयु कवच किट शरीर की प्रकृति के अनुसार मिलेगा. होम आइसोलेशन की स्थिति में हल्के एवं मध्यम लक्षण वाले कोविड-19 संक्रमित रोगियों के लिए आयु कवच किट लाभकारी सिद्ध होगा.

पंजीकरण कराने के उपरांत आयुर्वेद महाविद्यालय चिकित्सालय अंबा माता, मोती चौहट्टा चिकित्सालय, अनुसंधान शाला चिकित्सालय से यह कीट मिलेगा. महाविद्यालय में आयु कवच किट निर्माण, पैकिंग, रजिस्ट्रेशन, वितरण के लिए प्राचार्य की अध्यक्षता में 43 सदस्य जिसमें महाविद्यालय शिक्षक एवं रिसर्च स्कॉलर आयु कवच एक्शन फोर्स कमेटी में कार्य कर रहे हैं. आयु कवच किट प्राप्त करने के लिए पहले दिए गए मोबाइल नंबर पर पंजीकरण कराने के बाद रोगी के परिजन कोरोना संक्रमण की पॉजिटिव रिपोर्ट दिखाने पर आयु कवच किट टीम के द्वारा दिया जाएगा.

पढे़ं-Rajasthan Corona Update : राजस्थान में कोरोना संक्रमण के मामलों में बड़ी राहत, सोमवार को 4414 मामले आए सामने, 103 मरीजों की मौत

आयु कवच किट में गिलोय घनवटी, महासुदर्शन घन वटी, आयुष 64 टेबलेट, अश्वगंधादि क्षीर पाक, नेजल ड्राप, कर्पूरादि इनहेलर, यष्टि विभितक क्वाथ मुख्य रूप से रहेगा. रोगी की प्रकृति को ध्यान में रखते हुए कुछ अलग-अलग औषधियों की किट में व्यवस्था की गई है.

कोरोना के मध्यम लक्षणों एवं ज्वर, कास जैसे लक्षणों की अधिकता होने पर उपरोक्त किट के अलावा तीन विशेष प्रकार के किट जिसमें स्वर्ण औषधि नित्योदय रस, पूर्णचंद्र रस, महालक्ष्मी विलास रस दिया जाएगा. आयु कवच किट के साथ रोगी की प्रकृति के अनुसार उसके लिए हितकर आहार-विहार की जानकारी भी प्रदान की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details