राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सूरत हादसे से लिया सबक, शहर में मॉक ड्रिल करा किया लोगों को जागरुक - udaipur

सूरत हादसे के बाद किसी भी अनहोनी से बचने के लिए आज उदयपुर नगर निगम की फायर शाखा ने शहर के होटल्स और कोचिंग संस्थानों पर मॉक ड्रिल कर छात्रों और कर्मचारियों को किसी भी अनहोनी से बचने की ट्रेनिंग दी. वहीं फायर इक्विपमेंट्स नहीं लगाने वाली शहर के होटल और कोचिंग संस्थानों को नोटिस भी जारी किए.

By

Published : May 25, 2019, 11:02 PM IST

उदयपुर. सूरत में कोचिंग सेंटर में हुए अग्निकांड के बाद अब उदयपुर में भी नगर निगम प्रशासन ने शहर की कोचिंग सेंटर्स और होटल्स की सुध लेना शुरू कर दिया है. शनिवार को नगर निगम प्रशासन द्वारा शहर के कोचिंग सेंटर्स और होटल में मॉक ड्रिल कर वहां के कर्मचारियों और छात्रों को आगजनी की घटना से बचने की ट्रेनिंग दी गई.

मॉक ड्रिल कर लोगों को जागरुक करती टीम

आपको बता दें कि आज उदयपुर के चीफ फायर ऑफिसर जलज घसिया के नेतृत्व में नगर निगम की फायर शाखा की टीम ने शहर के एक होटल में चल रही क्लासेज में होटल कर्मचारियों और छात्रों को मॉक ड्रिल कर किसी भी अनहोनी से बचने की जानकारी दी. इस दौरान चीफ फायर ऑफिसर ने छात्रों और होटल कर्मचारियों को फायर इक्विपमेंट्स चलाना भी सिखाया ताकि किसी भी अनहोनी पर फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों के पहुंचने से पहले मूल बचाव कार्य शुरू हो जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details