उदयपुर.जिले में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट को लेकर चल रहे विभिन्न कार्यों की समीक्षा को लेकर गुरुवार को बैठक का आयोजन किया गया. उदयपुर के नगर निगम मुख्यालय में हुई बैठक में स्वायत शासन विभाग के सचिव भवानी सिंह देथा ने जिला कलेक्टर आनंदी की मौजूदगी में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट से जुड़े अधिकारियों ने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करते हुए विकास कार्यों की समीक्षा की.
इस दौरान स्वायत्त शासन विभाग के सचिव ने कहा कि उदयपुर में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट को लेकर कार्य चल रहा है और उनमें गति लाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि इसके अलावा कुछ कार्य अधूरे पड़े हैं, उसे समय रहते पूरा किया जाना चाहिए.
वहीं, बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए स्वायत शासन विभाग के सचिव ने बताया कि उदयपुर में चल रहे अभय कमांड को कैसे और बेहतर किया जा सके इसके लिए एक टीम को पुणे भेजा गया है, वह वहां से समझकर यहां पर कार्य करेगी.