उदयपुर. जिले में कोरोना संक्रमित अब तक 4 मरीज मिल चुके हैं. ऐसे में शासन प्रशासन की ओर से पूरे शहर को संक्रमण मुक्त बनाने की कोशिश की जा रही है. इसी कड़ी में सोमवार को उदयपुर के महाराणा भूपाल चिकित्सालय में व्हीकल सैनिटाइज सिस्टम तैयार किया गया. इस सिस्टम से अस्पताल में आने-जाने वाले वाहन पूरी तरह सैनिटाइज हो रहे हैं.
वैसे तो यह सिस्टम वाहनों को सैनिटाइज करने के लिए तैयार किया गया था. लेकिन आम लोग भी इस सिस्टम में अपने आप को सैनिटाइज करते दिखाई दे रहे हैं. उदयपुर नगर निगम की ओर से शहर में 3 स्थानों पर यह व्हीकल सैनिटाइज सिस्टम लगाया गया है.