राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

स्पेशल रिपोर्ट: नगर निगम ने वाहनों को सैनिटाइज करने के लिए बनाया 'ऑटोमेटिक सैनिटाइज सिस्टम' - corona lockdown

राजस्थान में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. ऐसे में इस वायरस के खतरे को कम करने के लिए शासन-प्रशासन की ओर से कई प्रयोग किए जा रहे हैं. इसी के तहत लेक सिटी उदयपुर में भी व्हीकल सैनिटाइज सिस्टम तैयार किया गया है. जिसमें वाहनों के साथ आम इंसान भी खुद को बिना किसी की मदद लिए सैनिटाइज करता नजर आ रहा है.

ऑटोमेटिक सैनिटाइज सिस्टम, Automatic sanitization system
ऑटोमेटिक सैनिटाइज सिस्टम

By

Published : Apr 6, 2020, 6:54 PM IST

उदयपुर. जिले में कोरोना संक्रमित अब तक 4 मरीज मिल चुके हैं. ऐसे में शासन प्रशासन की ओर से पूरे शहर को संक्रमण मुक्त बनाने की कोशिश की जा रही है. इसी कड़ी में सोमवार को उदयपुर के महाराणा भूपाल चिकित्सालय में व्हीकल सैनिटाइज सिस्टम तैयार किया गया. इस सिस्टम से अस्पताल में आने-जाने वाले वाहन पूरी तरह सैनिटाइज हो रहे हैं.

वाहनों को सैनिटाइज करने के लिए बनाया 'ऑटोमेटिक सैनिटाइज सिस्टम'

वैसे तो यह सिस्टम वाहनों को सैनिटाइज करने के लिए तैयार किया गया था. लेकिन आम लोग भी इस सिस्टम में अपने आप को सैनिटाइज करते दिखाई दे रहे हैं. उदयपुर नगर निगम की ओर से शहर में 3 स्थानों पर यह व्हीकल सैनिटाइज सिस्टम लगाया गया है.

पढ़ें:कोटा में Corona का पहला केस आया सामने, मौत के बाद आई Positive Report

राजस्थान और पूरे देश में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन के आदेश लागू हैं. ऐसे में फिलहाल अति आवश्यक सेवाओं में कार्यरत व्यक्ति ही अपने घर से बाहर जा रहा है. ऐसे में उन्हें भी सुरक्षित करने के लिए उदयपुर नगर निगम की ओर से शहर में इस तरह के सैनिटाइज सिस्टम तैयार किए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details